टेनसाई (2012)
साल 2012 में हुए स्मैकडाउन मनी इन द बैंक लैडर मुकाबले में सैंटिनो मरेला के अलावा टेनसाई की भी एंट्री हुई। हालांकि टेनसाई इस मुकाबले के लिए बिल्कुल फिट नहीं बैठ रहे थे। उनके अनुभव के बावजूद इस मुकाबले में शामिल होने का कोई फर्क नहीं पड़ा। टेनसाई का असली नाम मैट ब्लूम है। वर्तमान में वह WWE परफॉर्मेंस सेंटर में एक सम्मानीय कोच के रुप में काम कर रहे हैं। उनका रिंग करियर के दौरान साल 2000 उनके लिए काफी यादगार था।
Edited by Staff Editor