WWE लगातार कुछ नया करता रहता है और यही वजह है कि उनका प्रोडक्ट इतना अच्छा रहा है। वो हमेशा एक नई कहानी, नए सुपरस्टार्स और उन लोगों के बारे में जानकारी बनाकर रखता है जिन्हें आगे चलकर पुश देना है, और विंस मैकमैहन इस चीज़ को कई सालों से अपने फैंस को रॉ और स्मैकडाउन में देते आए हैं। इसकी वजह से कई बार कुछ अफवाहें सच हो जाती हैं जबकि कई नहीं हो पाती, और कई बार कुछ रैसलर्स इंजरी की वजह से कहानियों से बाहर हो जाते हैं। इस समय कम्पनी ऑस्ट्रेलिया में अपने सुपर शो डाउन को लेकर काम कर रही है, और इस बात को ध्यान में रखते हुए आज हम उन 5 अफवाहों के बारे में बताने वाले हैं जो इस समय चारों तरफ फैली हैं:
#5 खत्म हो चुका है जेसन जॉर्डन का इन-रिंग करियर
जेसन जॉर्डन का करियर एक नए रास्ते पर था, लेकिन जैसे ही लगा कि सिंगल्स रैसलर के तौर पर उनका करियर आगे नहीं बढ़ेगा, उसी समय उन्हें पुश मिला, लेकिन वो भी रुक गया क्योंकि एकाएक ये पता चला कि उन्हें एक नेक इंजरी है और ये चोट काफी गंभीर है। अब वो इस समय कई प्रोड्यूसर्स के साथ WWE में काम कर रहे हैं, और उन्होंने हाल में नेओमी बनाम पेटन रॉयस का मैच प्रोड्यूस किया था।
#4 WWE के साथ समाप्त नहीं हुआ है ब्रॉक लैसनर का करियर
ब्रॉक लैसनर समरस्लैम में जब अपना टाइटल हारे तो सभी काफी खुश थे और ये कहा जा रहा है कि वो जनवरी 2019 में UFC हैवीवेट चैंपियन डेनियल कॉर्मियर के साथ एक मैच लड़ेंगे। उनका शोज़ में कम आना और विंस मैकमैहन के साथ खराब संबंधों के बावजूद WWE उन्हें बुलाएगी क्योंकि वो बिज़नेस के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं, और विंस कभी भी अच्छे कम्पटीशन के लिए ज़्यादा पैसे देने से नहीं कतराते हैं।
#3 एवोल्यूशन के लिए वापस आ सकती हैं एजे ली
एजे ली एक ऐसी महिला रैसलर हैं जिनके एक ट्वीट ने इस रेवोल्यूशन की शुरुआत की और ये कहना गलत नहीं होगा कि इनके जाने के बाद से ही WWE फैंस उनकी वापसी की उम्मीद कर रहे हैं। 'द रिंग रिपोर्ट' के मुताबिक विंस ने खुद एजे ली को मैसेज करके उन्हें एवोल्यूशन में आने के लिए आमंत्रित किया है। अगर वो वापसी करती भी हैं तो वो किसी टाइटल मैच का हिस्सा नहीं होंगी, लेकिन हम उन्हें जल्द ही WWE रिंग में देखना चाहेंगे क्योंकि ये शो उनके लिए मददगार साबित होगा।
#2 सितंबर में WWE में वापसी कर सकते हैं रे मिस्टीरियो
रे मिस्टीरियो एक ऐसे रैसलर हैं जो 43 साल की उम्र में भी काफी पसंद किए जाते हैं और अगर किसी को रॉयल रंबल में उनकी वापसी के बारे में याद हो तो आप जानते हैं कि उन्हें कैसा रिएक्शन मिला था। इस हाई-फ्लाइंग रैसलर ने WWE के साथ 2 साल का फुल-टाइम कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है और ये कहा जा रहा है कि वो अपने बाकी कॉन्ट्रैक्चुअल डिटेल पूरी कर सितंबर में WWE के साथ आ जाएंगे।
#1 दोबारा वर्ल्ड चैंपियन बनना चाहते हैं कर्ट एंगल
जब हमें ये लगा कि कर्ट एंगल WWE हॉल ऑफ फेम 2017 के बाद रैसलिंग नहीं करेंगे तो उन्होंने कई अन्य मैच लड़कर हमें गलत साबित कर दिया। इस समय की खबरों के मुताबिक वो जनरल मैनेजर के पद से सिर्फ इसलिए हटाए गए हैं ताकि वो अक्टूबर में इन-रिंग वापसी कर सकें, और सिर्फ एक मैच के लिए नहीं, बल्कि लंबे समय के लिए। उन्होंने हाल में हुए फेसबुक के सवाल-जवाब वाले सेशन में सबको तब चौंका दिया जब उन्होंने ये कहा कि वो फिर से वर्ल्ड चैंपियन बनना चाहते हैं, और ये नामुमकिन नहीं लगता। लेखक: निकोलस ईस्टवुड; अनुवादक: अमित शुक्ला