#1 दोबारा वर्ल्ड चैंपियन बनना चाहते हैं कर्ट एंगल
जब हमें ये लगा कि कर्ट एंगल WWE हॉल ऑफ फेम 2017 के बाद रैसलिंग नहीं करेंगे तो उन्होंने कई अन्य मैच लड़कर हमें गलत साबित कर दिया। इस समय की खबरों के मुताबिक वो जनरल मैनेजर के पद से सिर्फ इसलिए हटाए गए हैं ताकि वो अक्टूबर में इन-रिंग वापसी कर सकें, और सिर्फ एक मैच के लिए नहीं, बल्कि लंबे समय के लिए। उन्होंने हाल में हुए फेसबुक के सवाल-जवाब वाले सेशन में सबको तब चौंका दिया जब उन्होंने ये कहा कि वो फिर से वर्ल्ड चैंपियन बनना चाहते हैं, और ये नामुमकिन नहीं लगता। लेखक: निकोलस ईस्टवुड; अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor