2- एल स्लो ने WWE Raw में द रॉक को हराया

साल 1999 में द रॉक को WWE में चौंकाने वाली हार का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रही थी और इसी साल एल स्लो ने भी द रॉक को हराकर सभी को हैरान कर दिया था। आपको बता दें, इन दोनों सुपरस्टार्स का सामना ब्रह्मा बुलरोप मैच में हुआ था और इन दोनों को ही बुलरोप से बांध दिया गया था। इस मैच में एल स्लो ने रोप का इस्तेमाल कर रॉक पर बढ़त बनाने की कोशिश की लेकिन जल्द ही रॉक ने वापसी की।
इसके बाद एल स्लो को रॉक बॉटम देने के बाद रॉक उन्हें पीपल्स एल्बो देकर मैच जीतने जा रहे थे लेकिन रोड डॉग ने पीछे से उनपर स्टील से हमला कर दिया। इसके बाद बिली गन ने रॉक को अपना फिनिशिंग मूव देकर धाराशाई कर दिया और एल स्लो किसी तरह रॉक को पिन करके मैच जीतने में कामयाब रहे।
1- द हरिकेन ने WWE Raw में द रॉक को हराया

द रॉक के करियर की सबसे शर्मनाक हार WWE Raw के एक एपिसोड के दौरान हरिकेन के खिलाफ मैच में आई थी। आपको बता दें, द रॉक ने 2003 में WWE में हॉलीवुड हील कैरेक्टर के रूप में वापसी की थी। वापसी के बाद रॉक, हरिकेन को सुपरहीरो की तरह व्यवहार करने के लिए उनका मजाक उड़ाया करते थे।
इस वजह से इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच बुक किया गया और इस मैच के दौरान रॉक ने हरिकेन का मजाक उड़ाते हुए उनपर पूरी तरह दबदबा बनाया। हालांकि, जब वह पीपल्स एल्बो देकर मैच खत्म करने जा रहे थे कि तभी स्टोन कोल्ड एरीना में आ गए। वहीं, हरिकेन ने रॉक का ध्यान भटकने का फायदा उठाकर उन्हें रोलअप करते हुए मैच जीत लिया।