WWE का भविष्य एक मैच से निर्धारित हुआ
Ad
साल 2001 में WWE, ECW और WCW के बीच जंग छिड़ चुकी थी। वहां पर इंवेज़न एंगल से कहानी बढ़ने लगी। फिर सर्वाइवर सीरीज पर टीमों के बीच 5 ऑन 5 "विनर टेक्स इट ऑल" मैच आयोजित हुआ। इस मैच में WWF की मदद करने द रॉक और क्रिस जैरिको आ गए। मैच के अंत मे रॉक और ऑस्टिन बच गए। इसमें एंगल ने दखल देकर ऑस्टिन को हरवाया और इस जीत के साथ विंस मैकमैहन की भी जीत हुई। इसके बाद आठ साल बाद रिक फ्लेयर ने WWF में वापसी की।
Edited by Staff Editor