WWE के सामने द शील्ड आई
Ad
सर्वाइवर सीरीज 2012 में WWE चैंपियन सीएम पंक, रायबैक और जॉन सीना के बीच ख़िताब के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच हुआ। मैच के अंत मे काले रंग की ड्रेस पहने तीन आदमी एरीना में घुस आए और उन्होंने रायबैक को आनाउंस टेबल पर पावरबॉम्ब दे दिया। यहां पर दर्शकों को द शील्ड की पहली झलक मिली। इस मैच को पंक द्वारा ख़िताब बचाने के लिए कम और "द हाउंड्स ऑफ जस्टिस" की पहली झलक के लिए ज्यादा जाना जाता है। हमे शायद ही मालूम था कि 2017 में वापस हम तीनों को एक साथ देख पाएंगे। लेखक: विनीत, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor