5 टैग टीम सुपरस्टार्स जो अलग हो सकते हैं

हर टैग टीम में से कोई न कोई स्टार छोड़कर चला जाता है। इतिहास गवाह है जब भी टैग टीम टूटी है तो उसके पीछे एक स्टार रहा है और उसने आगे बढ़कर सिंगल मैचों में कमाल कर दिखाया है। वहीँ कई बार वो टैग टीम के स्तर में गिरावट शुरू हो जाती है। ये सब बातें उस सुपरस्टार के कद पर निर्भर करती है। शॉन माइकल्स 'द रॉकर्स' टैग टीम का और बिल्ली गन 'द स्मोकिंग गन्स' टैग टीम का हिस्सा हुआ करते थे। शॉन माइकल्स की कामयाबी के बारे में सभी जानते हैं और वहीँ बिल्ली गन भी एटीट्यूड एरा में एक और टैग टीम न्यू ऐज आउटलॉस से जा मिले और कामयाब रहे। स्कॉट स्टीनर ने शुरआत “द स्टीनर ब्रदर्स” के सदस्य के रूप में की है। द हार्डी बोयज़, एज और क्रिस्टियन भी चैंपियन बन चुके हैं। इस मामले में न्यू एरा ज्यादा पीछे नहीं है। समय आने पर हमें पता चल जाएगा कि कौन बाहर जा रहा है। यहाँ पर हम ऐसे ही 5 स्टार्स के बारे में बात करेंगे: 1. बिग कैस cass-1475134295-800 बिग कैस की ऊंचाई 7 फुट है। लेकिन फिर भी वे रिंग में स्थिर रह सकते हैं। कैस को WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप टूर्नामेंट में हिस्सा देकर WWE उन्हें एक बड़ा मौका दिया। उन्होंने सभी को ये दिखाया की वे अपने पार्टनर एंजो अमोर के बिना काफी अच्छे हैं। कैस को माइक्रोफोन पर उनकी क्रूरता का काफी फायदा होता है अकेले काम करने पर। अफवाहें है कि मैनेजमेंट भी उन्ही की ओर है। कैस दिखने में भी एक बड़े रैसलर की तरह है जिसका फायदा उन्हें आगे होगा। 2. हीथ स्लेटर heath-slater-2015-640x360-1475134334-800 हालांकि स्लेटर के पास अकेले रैसलिंग करने का अनुभव है, लेकिन वे अभी अपनी स्टोरीलाइन का मजा उठा रहे हैं। ड्राफ्ट में न बिकना उनके लिए वर्दान साबित हुआ है और वन मैन रॉक बैंड इस पुश का फायदा उठाकर अगले स्तर तक पहुंच सकते हैं। स्लेटर ओरिजिनल नेक्सस के एक मात्र रैसलर बचे हैं। (डेविड ओतुंगा ने कमेंट्री की ओर रुख कर लिया है) स्लेटर भले ही मज़ाकिये और मुर्ख हों, लेकिन दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। वे अपने परिवार के लिए जो तकलीफें उठा रहे हैं, उससे कई दर्शक अपने आप को जोड़ सकते हैं। लेकिन एक बार स्लेटर अकेले रिंग में उतरे तो शायद उनकी कामयाबी तीन गुना बढ़ जाये। किसे पता क्या हो सकता है। 3. चैड गैबल chad_gable_act-1475134378-800 चैड गैबल, जैसन जॉर्डन की तरह हैंडसम और फुर्तीले हैं और उनकी प्रतिभा को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता। चैड गैबल, कर्ट एंगल के बराबरी के तकनीकी रैसलर हैं। एंगल और मार्क हेनरी की तरह ही गैबल ओलंपिक में भी हिस्सा ले चुके हैं। अमेरिकन अल्फा के अलग होते है WWE उनका फायदा उठा सकती है। टैग लाइन "रेडी, विल्लिंग और गैबल" पहले से लोकप्रिय है और उनके उनके सिंगल रन में मददगार साबित होगी। गैबल हीरे की तरह है उनका भविष्य उज्ज्वल दिखाई देता है। अभी के लिए अमेरिकन अल्फा स्मैकडाउन में अच्छा काम कर रही है। उनका अकेले का टैलेंट देखने के लिए हमे कुछ समय इंतज़ार करना होगा। 4. एंजो अमोर enzo-amore-concussion-1475134428-800 अमोर के माइक स्किल्स के कारण ही उनकी लोकप्रियता काफी बढ़ गयी है। लेकिन उनके शरीर और करिज़्मे को देखकर ये कहना ठीक है कि उन्हें बिग कैस से दूर कर के कोई समस्या नहीं होगी। ये टीम टूटने के बाद भी अपने-अपने क्षेत्र में अच्छा काम कर सकती है। इसका एक उदाहरण हमे 1 अगस्त के रॉ पर मिला जब उन्होंमे साशा बैंक्स का साथ दिया जेरिको और शार्लेट के खिलाफ। ये बात तो पक्की है कि अमोर कहीं भी जाएँ, किसी भी स्तिथि में जाएँ उन्हें दर्शकों का समर्थन मिलना पक्का है। अमोर जैसे प्रतिभा कम होते हैं और कंपनी को इसका फायदा उठाना चाहिए। अमोर शायद सिंगल ख़िताब के लिए भी जा सकते हैं। 5. ज़ेवियर वुड्स xavier_woods_bio-6a08a58df4c51eb3820cee77eb06db97-1475134481-800 हम न्यू डे से कितना भी प्यार क्यों न कर लें, लेकिन उनका अलग होना तय है। फ़िलहाल तो वे अपने 400 दिन तक चैंपियन बने रहने का जश्न मना रहे हैं और आजकल ऐसा करना कोई आम बात नहीं है। इस स्टेबल के हेड हैं ज़ेवियर और हर हफ्ते प्रोमो में उनकी अहम भूमिका होती है। उनकी बुद्धि और मज़ाकिया स्वभाव उनके किरदार को नयापन देते हैं। ये बात तो साफ़ है कि वुड्स को न्यू डे के साथ काफी फायदा हो रहा है और वे इसके मजे ले रहे हैं। न्यू डे के साथ वे WWE सुपरस्टार बनने में कामयाब हुए हैं। वुड्स का माइक पर काम और अच्छी रैसलिंग इसका सबूत है कि वुड्स अब अलग होकर काम करने को तैयार हैं। लेखक: सारा हिर्श, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications