Ad
हालांकि स्लेटर के पास अकेले रैसलिंग करने का अनुभव है, लेकिन वे अभी अपनी स्टोरीलाइन का मजा उठा रहे हैं। ड्राफ्ट में न बिकना उनके लिए वर्दान साबित हुआ है और वन मैन रॉक बैंड इस पुश का फायदा उठाकर अगले स्तर तक पहुंच सकते हैं। स्लेटर ओरिजिनल नेक्सस के एक मात्र रैसलर बचे हैं। (डेविड ओतुंगा ने कमेंट्री की ओर रुख कर लिया है) स्लेटर भले ही मज़ाकिये और मुर्ख हों, लेकिन दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। वे अपने परिवार के लिए जो तकलीफें उठा रहे हैं, उससे कई दर्शक अपने आप को जोड़ सकते हैं। लेकिन एक बार स्लेटर अकेले रिंग में उतरे तो शायद उनकी कामयाबी तीन गुना बढ़ जाये। किसे पता क्या हो सकता है।
Edited by Staff Editor