Ad
अमोर के माइक स्किल्स के कारण ही उनकी लोकप्रियता काफी बढ़ गयी है। लेकिन उनके शरीर और करिज़्मे को देखकर ये कहना ठीक है कि उन्हें बिग कैस से दूर कर के कोई समस्या नहीं होगी। ये टीम टूटने के बाद भी अपने-अपने क्षेत्र में अच्छा काम कर सकती है। इसका एक उदाहरण हमे 1 अगस्त के रॉ पर मिला जब उन्होंमे साशा बैंक्स का साथ दिया जेरिको और शार्लेट के खिलाफ। ये बात तो पक्की है कि अमोर कहीं भी जाएँ, किसी भी स्तिथि में जाएँ उन्हें दर्शकों का समर्थन मिलना पक्का है। अमोर जैसे प्रतिभा कम होते हैं और कंपनी को इसका फायदा उठाना चाहिए। अमोर शायद सिंगल ख़िताब के लिए भी जा सकते हैं।
Edited by Staff Editor