WWE की टैग टीम डिवीज़न सबसे रोमांचक मुकाबले पेश करते हैं। सालों से कई टैग टीम बने हैं और टूटें हैं। जहां नए दोस्त बने हैं तो वहीं पुराने दोस्तों में भी फुट पड़ी है। इसलिए ये डिवीज़न अप्रत्याशित है।
मौजूदा स्मैकडाउन लाइव और रॉ के पास ऐसी कई टैग टीम है जिन्होंने हमे कई शानदार लम्हें दिए है। इन टीम ने हमारा भरपूर मनोरंजन किया है। लेकिन वहीं ऐसी भी कई जोड़ी है जो सभी की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी। इन टीमों को अलग हो जाना चाहिए ताकि रैसलर्स सिंगल्स मैच में अच्छा प्रदर्शन कर सकें।
इससे नए फिउड के रास्ते साफ होंगे और हो सकता है इससे उनका करियर भी सही दिशा में बढ़ जाए। ये रहे ऐसे 5 टैग टीम्स जिन्हें अलग हो जाना चाहिए।
#5 द ब्लजिन ब्रदर्स- हार्पर और रोवन
द ब्लजिन ब्रदर्स इस समय स्मैकडाउन के टैग टीम चैंपियंस है। एरिक रोवन और ल्यूक हार्पर दोनों बड़े ही प्रतिभाशाली रैसलर्स हैं और इसके पहले वायट फैमिली के सदस्य थे। अगर ये दोनों सिंगल्स मैच में बढ़े तो जल्द ही स्टार्स बन सकते हैं।
दोनो अलग होकर अगर सिंगल्स मुकाबले लड़ने लगे तो अभी की तुलना में ज्यादा अच्छा काम करने की क्षमता रखते हैं। दोनो बड़े पीपीवी के मुख्य इवेंट का हिस्सा बन सकते हैं तो वहीं किसी बड़े मंच पर दोनो को आपस मे लड़ते देखना दिलचस्प होगा।
#4 कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज़
ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन पूर्व रॉ टैग टीम चैंपियन हैं। दोनों कई रैसलिंग प्रमोशन में काम कर के काफी नाम कमा चुके हैं। लेकिन WWE में उनकी जोड़ी ने ज्यादा कुछ हासिल नहीं किया। ऐसा अक्सर देखा गया है कि गैलोज़ ही एंडरसन को अपने साथ आगे लेकर आते रहे हैं। एंडरसन इस टीम में एक बोझ की तरह हैं।
दोनों अगर अलग होकर सिंगल्स मैच का हिस्सा बन जाते हैं तो इससे दोनों रैसलर्स के साथ साथ WWE को भी काफी फायदा होगा। उन्हें सिंगल्स मैच में देखना बेहद रोमांचक होगा।
#3 हीथ स्लेटर और रायनो
हीथ स्लेटर और रायनो काफी समय से एक टीम बनकर काम कर रहे हैं। लेकिन हाल ही के दिनों में दोनों ने ज्यादा कामयाबी हासिल नहीं कि। हर हफ्ते रॉ में उन्हें हार का सामना करना पड़ता है। इसलिए दोनों को अलग करना ही इस समय सबसे अच्छा विकल्प दिखाई दे रहा है। रायनो तीन बार के हार्डकोर चैंपियन और एक बार US चैंपियन रह चुके हैं। सिंगल्स मुकाबलों में कामयाब होने की उनमें ताकत और क्षमता है। वो लम्बे समय से WWE का हिस्सा हैं और इस वजह से अच्छे मैचेस मिलना उनका हक है। वहीं स्लेटर को अच्छी स्टोरीलाइन मिलनी चाहिए जिससे वो अच्छा काम कर सकते हैं।
#2 शेमस और सिजेरो- द बार
शेमस और सिजेरो सबसे अच्छे टैग टीम में से एक रहे हैं। चार बार उन्होंने रॉ टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की। हील रूप में काम करते हुए उन्हें अभी स्मैकडाउन लाइव में ड्राफ्ट किया गया है। टैग टीम में कामयाबी हासिल करने के बावजूद हम जानते हैं दोनों कितने प्रतिभाशाली सिंगल्स रैसलर्स हैं। शेमस जहां कई बार के चैंपियन रह चुके हैं तो वहीं सिजेरो ने भी सिंगल्स मैच में काफी उपलब्धियां हासिल कि है। टैग टीम की जगह अब इन्हें सिंगल्स मैच में आगे बढ़ना चाहिए।
#1 ब्रे वायट और मैट हार्डी
मैट हार्डी और ब्रे वायट की जोड़ी थोड़ी अजीब रही है। एक समय पर दोनो दुश्मन थे और 2017 में उनकी दुश्मनी चल रही थी। रॉ के 25वीं सालगिरह के मैच में उनकी भिड़ंत हुई और फिर रॉयल रम्बल में दोनो ने एक दूसरे को एलिमिनेट किया। इसके बाद रैसलमेनिया 34 में चल रहे आंद्रे द जाएंट मेमोरियल बैटल रॉयल में ब्रे वायट ने सबको हैरान करते हुए एंट्री की और मैट हार्डी की जीत में मदद की। फिर दोनों ने टैग टीम बना ली और अब रॉ के टैग टीम चैंपियंस है। दोनो रैसलर्स के इतिहास को देखते हुए उनका सिंगल्स मैच में काम करना ज्यादा अच्छा विकल्प दिखाई देता है। ब्रे वायट जहां पूर्व WWE चैंपियन हैं तो वहीं मैट हार्डी ने दुनिया भर के कई प्रोमोशन्स में खिताब जीते हैं। इसलिए इस टैग टीम को तोड़ना एक अच्छा रास्ता हो सकता है। लेखक: राजश्री बनर्जी, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी