#1 ब्रे वायट और मैट हार्डी
मैट हार्डी और ब्रे वायट की जोड़ी थोड़ी अजीब रही है। एक समय पर दोनो दुश्मन थे और 2017 में उनकी दुश्मनी चल रही थी। रॉ के 25वीं सालगिरह के मैच में उनकी भिड़ंत हुई और फिर रॉयल रम्बल में दोनो ने एक दूसरे को एलिमिनेट किया। इसके बाद रैसलमेनिया 34 में चल रहे आंद्रे द जाएंट मेमोरियल बैटल रॉयल में ब्रे वायट ने सबको हैरान करते हुए एंट्री की और मैट हार्डी की जीत में मदद की। फिर दोनों ने टैग टीम बना ली और अब रॉ के टैग टीम चैंपियंस है। दोनो रैसलर्स के इतिहास को देखते हुए उनका सिंगल्स मैच में काम करना ज्यादा अच्छा विकल्प दिखाई देता है। ब्रे वायट जहां पूर्व WWE चैंपियन हैं तो वहीं मैट हार्डी ने दुनिया भर के कई प्रोमोशन्स में खिताब जीते हैं। इसलिए इस टैग टीम को तोड़ना एक अच्छा रास्ता हो सकता है। लेखक: राजश्री बनर्जी, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी