WWE की 5 सफल टीम जिन्हें फैंस भूल चुके हैं
WWE के इस लंबे सफर में हमने कई टैग टीम्स देखी हैं जिनके काम और उसको करने के तरीके ने हमें उनका फैन बना दिया। इनमें डीएक्स का क्रोच चॉप, तो वहीं बटिस्टा और रे मिस्टीरियो का स्पीड और स्ट्रेन्थ का तालमेल शामिल है तो वहीं डडली बॉयज का वो टेबल्स के साथ मूव्स करना और हार्डी बॉयज़ का हर बार कुछ पहले से ज़्यादा एक्सट्रीम करना शामिल है।
वैसे ये कुछ टीम हैं जिन्हें हम सब आज भी याद करते हैं, लेकिन वहीं कुछ ऐसी टीम हैं जिनके बारे में हम नहीं जानते या वो हमें याद नहीं हैं, और इस आर्टिकल में हम ऐसी ही 5 टीम के बारे में बात करने वाले हैं:
#5 रिकिशी और स्कॉटी 2 हॉटी
रिकिशी ने जबतक WWE के साथ काम किया वो काफी सफल रहे लेकिन जब स्कॉटी 2 हॉटी ने WWF लाइट हैवीवेट चैंपियनशिप जीती तो लोगों का ध्यान इनकी तरफ बढ़ा।
उसके बाद इन दो रैसलर्स ने एक टैग टीम 'टू कूल' बनाई जो 2000 में खत्म हो गई। ये दोनों 3 फरवरी 2004 को टैग टीम चैंपियन बनें। इन्होंने रैसलमेनिया 20 में अपने टाइटल्स को सफलतापूर्वक डिफेंड किया लेकिन 22 अप्रैल 2004 में ये इसे हार गए। इसके बाद WWE ने रिकिशी को रिलीज कर दिया और ये टैग टीम खत्म हो गई।