#4 रे मिस्टीरियो और रॉब वैन डैम
अगर पूरी रैसलिंग कम्यूनिटी में कोई दो सबसे अच्छे हाई फ्लायर्स हैं तो वो रे मिस्टीरियो और रॉब वैन डैम ही हैं। इनकी टैग टीम उस समय बनी जब रॉब स्मैकडाउन का हिस्सा बने और इन दोनों ने उस समय डडली बॉयज़ के साथ एक अच्छा मैच लड़ा। रॉब वैन डैम ने बाद में अपना फोकस यूएस टाइटल की तरफ कर लिया और उसकी वजह से ये टैग टीम टूट गई।
जब रॉब यूएस टाइटल जीतने में नाकाम रहे तो उन्होंने रे के साथ दोबारा से एक टैग टीम बनाई। इस बार ये टीम केन्ज़ो सुजुकी और रेने डुपरी से टैग टीम टाइटल्स जीतकर 35 दिन तक चैंपियन बनी रही, क्योंकि इसी बीच रॉब वैन डैम को एकचोट लग गई और वो रैसलिंग से दूर हो गए।
Edited by Ankit