#3 द बाशम ब्रदर्स
ये वास्तव में सगे भाई नहीं थे और इनके नाम लायल डगलस बाशम और डेनियल रिचर्ड हौले था, जिसे कम्पनी ने बदलकर डोग बाशम और डैनी बाशम कर दिया था ताकि इन्हें एक ब्रदर्स की टीम की तरह दिखाया जा सके।
ये टैग टीम चैंपियनशिप जीतने में दो बार सफल रहे जिनमें पहली बार लॉस गुरेरोस और दूसरी बार रे मिस्टीरियो और रॉब वैन डैम की टीम शामिल है जिसे हराकर ये टाइटल जीत सके। इन्होने एक समय पर पॉल हेमन के साथ ECW में काम किया हुआ है।
Edited by Ankit