#2 मैट हार्डी और एमवीपी
जबसे मैट हार्डी अपने ट्रैम्पोलिन रैसलिंग फेडरेशन में डेब्यू किया तबसे उन्होंने टैग टीम डिवीज़न की दिशा बदलकर रख दी। वहीं दूसरी तरफ मोंटेल वोंटेवियस पोर्टर को काफी पसंद किया गया और प्रो-रैसलिंग इलस्ट्रेटेड ने 2008 में उन्हें 23वां सबसे ज़बरदस्त सिंगल्स कम्पीटीटर बताया था।
एक समय पर एमवीपी ने ये कहा था कि वो किसी भी रैसलर के साथ टैग टीम बना सकते हैं और इसकी वजह से थियोडोर लॉन्ग ने उन्हें मैट हार्डी के साथ टीमअप कर दिया। इस टीम ने 77 दिन तक टाइटल अपने पास रखा और आखिरकार उनसे मिज़ और जॉन मॉरिसन ने ये टाइटल जीत लिया।
Edited by Ankit