#1 जॉन सीना और द मिज़
जॉन सीना और द मिज़ ने एक दूसरे के साथ कुछ ज़बरदस्त मैच लड़े हैं जिनमें रैसलमेनिया 33 में उनके बीच हुआ मैच शामिल है। इन दोनों ने 2011 में एक बार हीथ स्लेटर और जस्टिन गेब्रियल से रॉ टैग टीम टाइटल्स जीतने के लिए अपने बीच मतभेद भूलकर एक टैग टीम बनाई और टाइटल्स जीत लिए।
ये उसे मात्र 9 मिनट तक अपने पास रख सके क्योंकि हीथ स्लेटर और जस्टिन गेब्रियल ने टैग टीम टाइटल्स दोबारा जीत लिए। जॉन सीना और द मिज़ की ये टैग टीम टाइटल रेन अब तक के इतिहास में सबसे छोटी है।
लेखक: आर्कटिक; अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Ankit