5 टैग टीम जिन्हें सब एक बार फिर WWE में देखना चाहते हैं

08-03-21-1e759-1503917497-500

दुनिया भर की रैसलिंग तरीकों में टैग टीम रैसलिंग एक रोमांचक रैसलिंग फॉर्म हैं। लेकिन WWE के मुख्य रॉस्टर पर ऐसा नहीं है। WWE की टैग टीम हमेशा से मजबूत रही है, लेकिन उसे देखकर ऐसा लगता है उसमें थोड़ी कमी है। अभी कंपनी के पास द उसोज़, वापसी करने वाले हार्डी बोयज़, द न्यू डे, शेमस - सिजेरो और सैथ रॉलिन्स और डीन एम्ब्रोज़ की टैग टीम है और पिछले साल की तुलना में स्थिति अभी अच्छी है। लेकिन NXT की तुलना में WWE के मुख्य रॉस्टर के टैग टीम डिवीज़न में स्टार्स की कमी है। इसलिए अगर कुछ लोकप्रिय टैग टीम को WWE का हिस्सा बना दिया जाए तो टैग टीम डिवीज़न रोमांचक बन सकती है। ये रही ऐसी 5 टैग टीम जिनके आने से टैग टीम डिवीज़न रोमांचक बन जाएगी:


#5 पॉल लंदन और ब्रायन केंड्रिक

WWE के क्रूज़रवेट डिवीज़न में ब्रायन केंड्रिक ने अच्छी वापसी की लेकिन वहां पर उनकी कामयाबी WWE के दिनों में टैग टीम के साथ हुई तुलना में कुछ भी नहीं है। वहां पर उनके टैग टीम पार्टनर पॉल लंदन थे। हालांकि सभी ने इस जोड़ी को हमेशा कम आंका लेकिन 2000 के समय ये जोड़ी काफी लोकप्रिय थी। आज के रैसलिंग स्टाइल में ये जोड़ी बिल्कुल सही बैठेगी और इसे लेकर दर्शक भी उत्साहित रहेंगे।

#4 द डडली बॉयज़

08-03-30-2e92b-1503925512-500

डडली बॉयज़ को लिस्ट में चौथा स्थान देने के पीछे की वजह है उनकी उम्र। इसमें कोई दो राय नहीं कि उनकी वापसी पर WWE यूनिवर्स खुले दिल से उनका स्वागत करेगी। बबा रे और डी-वोन की जोड़ी सबसे यादगार टैग टीम में से एक रही है। इसके होने की संभावना कम है क्योंकि बब्बा, इंडी सिर्किट के सिंगल्स मैच में अपना नाम बना रहे हैं तो वहीं डी-वोन, WWE के बैकस्टेज काम मे भाग ले रहे हैं। लेकिन फिर भी हम उम्मीद करते हैं कि ये लेजेंडरी जोड़ी WWE के रिंग में वापस लौट आएं।

#3 द वर्ल्डस ग्रेटेस्ट टैग टीम

b93a9-1503917381-500

लम्बे समय बाद वापसी करने वाले शेल्टन बेंजामिन ने चैड गैबल के साथ टीम बनाई। लेकिन ये टैग टीम द वर्ल्डस ग्रेटेस्ट टैग टीम की जगह पर नहीं बनाई गई है। बेंजामिन और चार्ली हैस को हमेशा से कम आंका गया है और वो वापसी करते हुए ये साबित कर सकते हैं कि वो सबसे अच्छी टैग टीम जोड़ी है। इस जोड़ी के दोनों सदस्यों में तेजी और फुर्ती थी। जल्द ही दोनों लोकप्रिय टैग टीम बन गए। आज भी दोनों मिलकर पहले जैसा जादू चला सकते हैं।

#2 द न्यू ऐज आउटलॉज़

08-04-22-newAgeOutlaws3-1055510

इसपर ज़रा विचार कीजिए। 1990 और 2000 के दशक में रोड डॉग और बिल्ली गन एक लोकप्रिय टैग टीम थे। अगर उनकी वापसी होती है तो दर्शकों की यादें ताजा होंगी और वो मिलकर मंडे नाइट रॉ पर वापस पहले जैसा जादू बिखेर सकते हैं। लेकिन इसके होने की संभावना नहीं है क्योंकि रोड डॉग अब WWE की क्रिएटिव टीम का हिस्सा हैं तो वहीं कुछ सालों पहले WWE के परफॉरमेंस सेंटर में वैलेस पॉलिसी भंग करने के आरोप में बिल्ली गन को निकाल दिया गया था। वो अब न्यू जापान प्रो रैसलिंग में काम करते हैं। लेकिन फिर भी हम बचपन के इन हीरोज़ को वापस देखना पसंद करेंगे।

#1 द यंग बक्स

08-04-44-69ae1-1503917283-500

मौजूदा समय मे द यंग बक्स एक लोकप्रिय टैग टीम है। अपने शुरुआती दिनों में उन्हें कंपनी में ज्यादा काम करने का मौका नहीं मिला। इसलिए दोनों भाई, निक जैक्सन और मैट जैकसन की वापसी का ये सही समय है। दोनों मिलकर किसी भी पोमोशन के लिए अच्छा काम कर सकते हैं। इसका सबूत हम रिंग ऑफ हॉनर और न्यू जापान प्रो रैसलिंग में उनके काम से देख चुके हैं। लिस्ट की बाकी एंट्रीज की तुलना में इस टीम का WWE में आने की संभावना सबसे ज्यादा है। लेखक: आकाश चिलंकी, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी