Teams Career Ruined by Triple H: WWE का कंट्रोल ट्रिपल एच (Triple H) के पास है और उन्होंने प्रोडक्ट को बेहतर करने में काफी अहम किरदार निभाया है। WWE पहले के मुकाबले ज्यादा बेहतर स्टोरीलाइन तैयार कर रहा है। इसके साथ ही नए स्टार्स को अच्छी प्लानिंग के साथ बुकिंग मिल रही है। हालांकि, सभी रेसलर्स के साथ ऐसा नहीं रहा है और वो लगातार संघर्ष करते हुए नज़र आए हैं। ट्रिपल एच ने टैग टीम डिवीजन पर उतना ध्यान नहीं दिया है और इसी कारण कई टीम बर्बादी की राह पर गई हैं। इस आर्टिकल में हम 5 फेमस टीम के बारे में बात करेंगे, जिनका WWE करियर ट्रिपल एच ने पूरी तरह से बर्बाद कर दिया।
5- WWE दिग्गज ट्रिपल एच ने इम्पीरियम को अलग करके बर्बाद कर दिया
इम्पीरियम ग्रुप में गुंथर ही मौजूदा समय में बवाल मचा रहे हैं। उनके अलावा लुडविग काइजर संघर्ष कर रहे हैं। कुछ महीनों पहले फैक्शन से जियोवानी विंची को निकाल दिया गया था। काइजर और विंची मिलकर मेन रोस्टर पर टैग टीम डिवीजन को डॉमिनेट कर सकते थे। हालांकि, उन्हें अलग किया गया और इसके बाद से दोनों ही कुछ खास नहीं कर रहे हैं। उन्हें पर्याप्त मौके नहीं दिए जा रहे हैं। ऐसे में उन्हें अलग किया ही नहीं जाना चाहिए था। यह उनकी टीम की बर्बादी का कारण बना है।
4- ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन को WWE में मौके ही नहीं मिल रहे हैं
ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन ने 2022 में WWE में दोबारा वापसी की थी और इसके बाद से वो संघर्ष ही कर रहे हैं। गुड ब्रदर्स जब WWE में वापस आए थे और ट्रिपल एच के हाथ में कंट्रोल था, तो लगा था कि उन्हें डॉमिनेंट टीम के तौर पर दिखाया जाएगा। हालांकि, ट्रिपल एच द्वारा उन्हें Raw-SmackDown में लगातार उपयोग ही नहीं किया जा रहा है। उनका करियर WWE की बुकिंग के कारण बर्बाद हो गया। ल्यूक और कार्ल 2020 में रिलीज किए जाने से पहले मौजूदा समय के मुकाबले बेहतर बुकिंग पा रहे थे।
3- प्रिटी डेडली WWE मेन रोस्टर पर बुरी तरह फिसड्डी रहे हैं
प्रिटी डेडली एक अनोखी टैग टीम जोड़ी है और रिंग में उनके बीच तालमेल काफी जबरदस्त रहा है। अगर मौजूदा टैग टीम रोस्टर में ऐसी टीम ढूंढी जाए, जो सबसे अनोखे टैग टीम कॉम्बिनेशन मूव उपयोग करती है, तो वो प्रिटी डेडली ही है। जबरदस्त रेसलिंग स्किल्स और कैरेक्टर होने के बावजूद प्रिटी डेडली को खराब बुकिंग मिली है। उनकी इस तरह की असफलता का कारण ट्रिपल एच द्वारा हुई नज़रअंदाजगी है। प्रिटी डेडली ने NXT में जैसा काम किया, उसके मुकाबले वो मेन रोस्टर पर संघर्ष कर रहे हैं।
2- WWE दिग्गज ट्रिपल एच ने AOP को खराब बुकिंग दी है
AOP एक ऐसी टीम है, जो आसानी से मेन रोस्टर पर मौजूद किसी भी टीम को डॉमिनेट कर सकती है। एकम और रेज़ार दोनों ही साइज में काफी बड़े हैं और रिंग में अपनी ताकत दिखाने के लिए जाने जाते हैं। AOP ने जब से WWE में वापसी की है, ट्रिपल एच ने उन्हें खराब तरीके से बुक किया है। महत्वपूर्ण मैचों में AOP संघर्ष करते हुए नज़र आए हैं। उन्हें लेकर हाइप पूरी तरह से बर्बाद हो गई है।
1- WWE स्टार एंजल और बेर्टो कमजोर बुकिंग का शिकार हुए हैं
एंजल और बेर्टो दोनों ही काफी टैलेंटेड स्टार हैं और वो पिछले कुछ समय से टैग टीम डिवीजन में काम कर रहे हैं। NXT में उन्हें मोमेंटम मिलने लगा था लेकिन फिर उन्हें मेन रोस्टर पर सैंटोस इस्कोबार के साथ बुक किया गया। सैंटोस को टीवी पर साधारण तरह से बुक किया गया। एंजल और बेर्टो की भी हालत इस मामले में खराब रही। उन्हें साथ आने के बाद से बड़े मौके नहीं मिले और लगातार हार का सामना करना पड़ता रहा है। उनका करियर बर्बादी की राह पर है।