इम्पैक्ट रैसलिंग में जाने वाले थे जिंदर महल
Ad
कहते है ना कि जो कड़ी मेहनत करते है उन्हें अच्छी चीजें मिलती है, जब जिंदर महल अपनी बॉड़ी को शेप में ले आए तब उन्हें WWE और इम्पैक्ट रैसलिंग से बुलावा आया। वह कंपनी के पे-पर-व्यू इवेंट का हिस्सा बनना चाहते थे। WWE में आने से पहले उन्हें मार्क कैनारो का कॉल आया, जो WWE के लिए टैलेंट रिलेशन को देखते है, इसके बाद जिंदर ने इम्पैक्ट रैसलिंग से एक मीटिंग की, लेकिन इसके बाद वह WWE में साइन किए गए। लेखक: रिजू दासगुप्ता, अनुवादक: अंकित कुमार
Edited by Staff Editor