Raw में जॉन सीना और रोमन रेंस के शानदार प्रोमो से निकलने वाले 5 निष्कर्ष

edaec-1504122497-800

जॉन सीना और रोमन रेंस ने हमें इस हफ्ते रॉ में साल के सबसे यादगार मोमेंट्स में से एक दिया जब दोनों ही नो मर्सी के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग के दौरान एक दूसरे से माइक्रोफोन में भिड़ पड़े। रोमन रेंस का यह माइक्रोफोन में सबसे बेहतरीन परफॉरमेंस था और जॉन सीना भी उनसे पीछे नहीं थे। चाहे आप जिस भी सुपरस्टार को सपोर्ट करते हों, इस शानदार सैगमेंट में सभी का एंटरटेनमेंट हुआ। यह बेहद रियल था और दोनों ने ही एक दूसरे के बारे में अपने विचार रखे। लेकिन क्या ये WWE की स्क्रिप्ट के अनुसार था? क्या जॉन सीना हील टर्न लेंगे? आइए नज़र डालते हैं रॉ में जॉन सीना और रोमन रेंस के शानदार प्रोमो से निकलने वाले 5 निष्कर्षों पर...


स्क्रिप्टेड या शूट?

इस सैगमेंट में दोनों ही रैसलर्स ने एक दूसरे को अपशब्द भी कहे जिससे सवाल उठकर सामने आता है कि यह सैगमेंट स्क्रिप्टेड था या शूट था। पहली नज़र में यह शूट जरूर लगा था लेकिन बाद में खुलासा हुआ कि यह सेगमेंट पूरी तरह स्क्रिप्टेड था। रैसलिंग आब्जर्वर के डेव मैल्टजर ने बताया कि जब रोमन रेंस कोई मुख्य लाइन भूल जा रहे थे तो तुरंत जॉन सीना अपनी तरफ से कॉल कर रहे थे। काफी फैंस ने इस लाज़वाब सेगमेंट की तुलना सीएम पंक के पाइप बॉम्ब प्रोमो से भी की।

जॉन सीना का हील टर्न

82dbc-1504122441-800

पिछले कई सालों में WWE फैंस जॉन सीना पर विभाजित नज़र आये हैं और एक तरह जहां दर्शकों से सीना को सपोर्ट मिलता है और वे 'लेट्स गो सीना' के चैंट्स लगाते हैं वहीं सीना को नापसंद करने वाले फैंस 'सीना सक्स' के चैंट्स लगाते हैं। इस सैगमेंट में पहली बार जॉन सीना ने अपने हील टर्न के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि WWE यह जानता है कि कुछ फैंस चाहते हैं कि वह हील टर्न लें लेकिन WWE ने इसके बावजूद अभी तक ऐसा करने का निर्णय नहीं लिया है।

क्या जॉन सीना रिटायरमेंट के करीब हैं?

cbf70-1504122567-800

सीना के प्रोमो में एक लाइन थी जहां उन्होंने कहा कि रोमन रेंस अभी तक WWE में उनकी जगह नहीं ले पाएं हैं जिसकी वजह से उन्हें अभी तक WWE के साथ बने रहना पड़ा है। सीना अब पार्ट टाइम रैसलर बन चुके हैं लेकिन उनकी बातों से नज़र आया कि वह अब ज्यादा दिन तक WWE में नहीं रहेंगे। सीना का स्मैकडाउन छोड़कर रॉ में आने का कारण शायद रोमन रेंस की मदद कर उन्हें टॉप में पहुंचाने का है और ब्रॉक लैसनर को रैसलमेनिया 34 में हराकर शायद रेंस सीना की जगह कंपनी के टॉप स्टार बन सकते हैं।

रेंस को WWE का जिम्मा सौंपने के लिए है यह स्टोरीलाइन

3152e-1504122628-800

प्रोमो में जो कुछ भी कहा गया हो, एक बात तो साफ़ नज़र आई कि जॉन सीना अब रोमन रेंस पर WWE के टॉप रैसलर का कार्यभार सौंपने जा रहे हैं और इस स्टोरीलाइन को इसी कारण से बनाया गया है। सीना के पर्सनल अटैक से रेंस ने अपना बेस्ट प्रोमो दिया और जॉन सीना की वजह से भी रेंस की माइक स्किल्स भी बेहतर लगीं। रेंस रिंग में शानदार हैं लेकिन उन्हें टॉप रैसलर होने के लिए अपने प्रोमो में अभी भी काम करना है और यह सैगमेंट उनका बेस्ट लाने में सफल रहा।

रोमन को अभी भी बहुत कुछ सीखना बाकी है

ad46b-1504122876-800

WWE के वर्तमान और भविष्य की यह शानदार स्टोरीलाइन से एक बात साफ़ हुई कि रोमन रेंस को कंपनी का अगला टॉप रैसलर बनने के लिए अभी भी थोड़ी इम्प्रूवमेंट की जरूरत है। रिंग में और मैच में रेंस का कोई सानी नहीं है लेकिन माइक में उन्हें अभी भी जॉन सीना की तरह दर्शकों का इस्तेमाल करना सीखना होगा। यह ऐसी चीज़ है जो रेंस इग्नोर नहीं कर सकते और अगर वह खुद को इम्प्रूव कर लेते हैं तो जल्द ही कंपनी के टॉप रैसलर बन सकते हैं। लेखक: आदित्य रंगाराजन, अनुवादक: मनु मिश्रा