WWE हमेशा से ही लंबे और भीमकाय सुपरस्टार्स का घर रहा है और आपको बता दें, एक वक्त प्रोफेशनल रेसलिंग में लंबे और भीमकाय सुपरस्टार्स का बोल-बाला रहता था। उस वक्त कोई रेसलर जितना लंबा और ताकतवर होता था, उस रेसलर के बड़ा स्टार बनने की संभावना उतनी ज्यादा बढ़ जाती थी। सालों के दौरान इस चीज में काफी बदलाव देखने को मिला है और आखिरी दशक में साधारण हाईट वाले सुपरस्टार्स को WWE में ज्यादा सफलता मिली है।ये भी पढ़ें: WWE Rumor Roundup: SummerSlam 2021 के बाद Roman Reigns के संभावित प्रतिद्वंदी का खुलासा हुआ, खतरनाक सुपरस्टार जल्द कर सकता है रिंग में वापसीएक वक्त WWE में द ग्रेट खली, बिग शो, द अंडरटेकर और केन जैसे भीमकाय सुपरस्टार्स मौजूद थे। ये सुपरस्टार्स कंपनी में वर्ल्ड चैंपियंस रह चुके हैं, हालांकि, अब इन सुपरस्टार्स ने रिंग से दूरी बना ली है। इसके बावजूद भी इस वक्त WWE में कई लंबे कद के सुपरस्टार्स मौजूद हैं। इस आर्टिकल में हम WWE में मौजूद 5 लंबे कद के सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं।5- WWE NXT सुपरस्टार जॉस ब्रिग्सJosh Briggs wanted us to get him a different type of challenge from the WWE Performance Center when EVOLVE comes to Orlando this Saturday.We found him. New champ?#EVOLVE1441st Time Ever!Watch on Club WWNhttps://t.co/J70u9L3Ajw pic.twitter.com/uGpLZWTdB8— EVOLVE Wrestling (@WWNEVOLVE) January 14, 2020जॉस ब्रिग्स वर्तमान समय में WWE के सबसे लंबे सुपरस्टार्स में से एक हैं, हालांकि, अधिकतर फैंस उनसे परिचित नहीं है। आपको बता दें, जॉस WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करने से पहले Evolve का हिस्सा हुआ करते थे। वह साल 2020 में WWE द्वारा साइन किये जाने से पहले आखिरी Evolve चैंपियन थे और 31 अगस्त 2020 को WWE ने जॉस ब्रिग्स के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था।ये भी पढ़ें: 8 बड़े WWE सुपरस्टार्स जिनकी उम्र 40 साल या इससे ज्यादा हो चुकी हैइससे एक महीने पहले WWE ने Evolve नाम की इस रेसलिंग कंपनी को ही खरीद लिया था। वहीं, जॉस ब्रिग्स ट्रेनिंग के लिए WWE परफॉर्मेंस सेंटर का हिस्सा बने थे, हालांकि, वह अभी तक एक बार भी WWE टेलीविजन पर नजर नहीं आए हैं। आपको बता दें, जॉस ब्रिग्स इस वक्त NXT ब्रांड का हिस्सा हैं और शायद उनकी ट्रेनिंग अभी भी जारी है। यह देखना रोचक होगा कि WWE कब उनका डेब्यू कराने का फैसला करती है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।