2- WWE डेवलपमेंट सुपरस्टार जायंट जंजीर (7 फीट 2 इंच)
दिलशेर शैंकी की तरह ही जायंट जंजीर को WWE द्वारा साल 2020 में साइन किया गया था। WWE द्वारा साइन किये जाने से पहले जंजीर ने द ग्रेट खली से ट्रेनिंग ली थी और वर्तमान समय में उन्हें WWE सुपरस्टार बनने की ट्रेनिंग दी जा रही है। आपको बता दें, जायंट जंजीर अपने दोस्त शैंकी से भी ज्यादा लंबे हैं।
जायंट जंजीर भी Superstar Spectacle का हिस्सा थे और इस शो में उन्होंने अपने दोस्त शैंकी, रिकोशे और रे मिस्टीरियो के साथ मिलकर 8 मैन टैग टीम मैच में जीत हासिल की थी। यह देखना रोचक होगा कि WWE कब जायंट जंजीर का डेब्यू कराने का फैसला करती है।
1- WWE Raw सुपरस्टार ओमोस (7 फीट 4 इंच)
वर्तमान Raw टैग टीम चैंपियन ओमोस WWE रिंग में कदम रखने वाले सबसे लंबे सुपरस्टार्स में से एक हैं। आपको बता दें, मेन रोस्टर में डेब्यू करने के बाद ओमोस लंबे समय तक बॉडीगार्ड के रूप में नजर आए थे। वह बाउंसर के रूप में Raw अंडरग्राउंड सैगमेंट का हिस्सा हुआ करते थे।
जब Raw अंडरग्राउंड की समाप्ति हुई तो ओमोस को WWE टेलीविजन से हटा दिया गया। इसके बाद एजे स्टाइल्स के बॉडीगार्ड के रूप में उनकी वापसी हुई और उन्होंने WrestleMania 37 में अपना इन-रिंग डेब्यू करते हुए एजे स्टाइल्स के साथ मिलकर Raw टैग टीम चैंपियनशिप पर कब्जा किया था।