WWE या कोई भी प्रोफेशनल रैसलिंग हमेशा से 'डेविड बनाम गोलायथ' वाली कहानी का इस्तेमाल छोटे कद के बेबीफेस को आगे बढ़ाने के लिए करती रही है। ये बड़े कद वाले रैसलर्स भले ही उतनी अच्छी रैसलिंग ना कर पाते हों लेकिन ये उन बेबीफेस को आगे बढ़ाने के लिए एक अच्छा कदम होते हैं। इस आर्टिकल में हम उन 5 रैसलर्स के बारे में बात करने वाले हैं जो अपने प्राइम में काफी आगे (ना कि उनकी मौजूदा स्थिति) थे और साथ ही काफी बड़े भी थे।
#5 बिग शो - 7'/7'1"
बिग शो ने पहले WCW और बाद में WWE के साथ काम किया और WCW उन्हें 7'4" तो वहीं WWE उन्हें 7'2" की हाइट वाला रैसलर बताती थी जबकि उनकी हाइट 7'1" थी। उनकी हाइट के ज़्यादातर रैसलर्स कुछ ही समय तक रैसलिंग को कर पाते हैं, जबकि उनका करियर दो दशक लम्बा है। इस लिस्ट में वो इसलिए पांचवें नंबर पर हैं क्योंकि आगे वाले रैसलर्स उनसे भी ज़्यादा बड़ी हाइट के हैं।
#4 द ग्रेट खली - 7'1"
द ग्रेट खली के WWE में दो दौर रहे जिनमें पहले वाले में उन्होंने द अंडरटेकर, शॉन माइकल्स, रिक फ्लेयर और जॉन सीना को हराया जबकि दूसरे वाले में वो एक कॉमेडी एक्ट तक सिमटकर रह गए थे, जिसकी वजह से उन्हें एक जॉबर भी कहा जा सकता है। वो अपने दूसरे दौर में रिंग में सही से मूव भी नहीं कर सकते थे लेकिन इसके बावजूद वो WWE के साथ एक बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन रहे हैं।
#3 जाइंट सिल्वा -7'2"
जाइंट सिल्वा एक पूर्व बास्केटबॉल प्लेयर थे जिन्होंने प्रोफेशनल रैसलिंग में कदम रखा और वो ऑडिटीज स्टेबल के साथ एक मैनेजर के रूप में काम करते थे। यहां से जाने के बाद वो न्यू जापान प्रो-रैसलिंग का हिस्सा रहे और फिर MMA का हिस्सा बने जहां वो प्राइड फाइटिंग चैंपियनशिप के साथ रहे लेकिन वहां भी उनका 2-6 का रिकॉर्ड ये बताता है कि वो ज़्यादा सफल नहीं रहे।
#2 आंद्रे द जाइंट - 7'4"
आंद्रे द जाइंट का हुनर और हाइट अपने समय के लिए एक अजूबा था और लोग सिर्फ इसलिए ही एरीना में आ जाते थे कि एक इतने बड़े कद का इंसान भला ड्रॉप-किक कैसे कर पाता है। अगर हल्क होगन ने रैसलमेनिया 3 में आंद्रे द जाइंट को पटका नहीं होता तो शायद WWE वहां नहीं होता जहां वो आज है। ये रैसलिंग के इतिहास के सबसे यादगार पलों में से एक है। उनकी हाइट को लेकर सवाल तब उठे जब 'कोनन द बारबेरियन' के सेट पर 7'1" के विल्ट चैम्बरलेन के साथ उनकी एक फोटो बाहर आई, लेकिन यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि उस समय तक आंद्रे कई दशक की रैसलिंग कर चुके थे और उन्हें कई बार चोट लगी थी।
#1 जाइंट गोंज़ालेज़ - 7'7"
जायंट गोंज़ालेज़ ने भी बास्केटबॉल से प्रो-रैसलिंग में शिफ्ट किया था और वो भले ही 8 फ़ीट लम्बे कहे जाते हों उनकी असल हाइट थी मात्र 7'7"। उनके करियर में रैसलमेनिया 9 में अंडरटेकर से लड़ने के अलावा कोई ख़ास बड़ी उपलब्धि नहीं है, और वो कम्पनी के सबसे लम्बे कद के रैसलर्स में सबसे आगे हैं क्योंकि आजतक उनकी हाइट का रैसलर WWE में नहीं आया है। लेखक: सौरव महंती; अनुवादक: अमित शुक्ला