#3 जाइंट सिल्वा -7'2"
जाइंट सिल्वा एक पूर्व बास्केटबॉल प्लेयर थे जिन्होंने प्रोफेशनल रैसलिंग में कदम रखा और वो ऑडिटीज स्टेबल के साथ एक मैनेजर के रूप में काम करते थे। यहां से जाने के बाद वो न्यू जापान प्रो-रैसलिंग का हिस्सा रहे और फिर MMA का हिस्सा बने जहां वो प्राइड फाइटिंग चैंपियनशिप के साथ रहे लेकिन वहां भी उनका 2-6 का रिकॉर्ड ये बताता है कि वो ज़्यादा सफल नहीं रहे।
Edited by Staff Editor