#2 आंद्रे द जाइंट - 7'4"
आंद्रे द जाइंट का हुनर और हाइट अपने समय के लिए एक अजूबा था और लोग सिर्फ इसलिए ही एरीना में आ जाते थे कि एक इतने बड़े कद का इंसान भला ड्रॉप-किक कैसे कर पाता है। अगर हल्क होगन ने रैसलमेनिया 3 में आंद्रे द जाइंट को पटका नहीं होता तो शायद WWE वहां नहीं होता जहां वो आज है। ये रैसलिंग के इतिहास के सबसे यादगार पलों में से एक है। उनकी हाइट को लेकर सवाल तब उठे जब 'कोनन द बारबेरियन' के सेट पर 7'1" के विल्ट चैम्बरलेन के साथ उनकी एक फोटो बाहर आई, लेकिन यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि उस समय तक आंद्रे कई दशक की रैसलिंग कर चुके थे और उन्हें कई बार चोट लगी थी।
Edited by Staff Editor