WWE में हमें स्टोरीलाइन की तरह कई सारी चीजें देखने को मिलती है फिर चाहे वह दो सुपरस्टार्स की दोस्ती हो या फिर दुश्मनी। जब हम दो सुपरस्टार्स को साथ देखते हैं तो उन्हें टैग टीम का नाम दे दिया जाता है। लेकिन जैसे जैसे समय बदलता है टैग टीम टूटती हैं और फिर नई टीमें शामिल होती रहती हैं। WWE में रोस्टर पर इस समय कई टैग टीम हैं जो परफॉर्म कर रही हैं लेकिन कुछ ऐसी टैग टीमे है जो जल्द ही टूटने वाली हैं। इसी कड़ी में आज हम उन 5 टैग टीमों के बारे में बात करने जा रहे हैं जो जल्द ही टूट सकती हैं।
ऑनरेबल मेंशन- द शील्ड
द शील्ड ने WWE में अपने पहले सफर में तूफान ला दिया था। वहीं उनके दूसरे सफर में उसी तरह का जोश और आग देखने को मिली, लेकिन दुर्भाग्य से द शील्ड के मेंबर डीन एम्ब्रोज़ चोटिल हो गए। लेकिन अच्छी बात यह कि डीन जल्द वापसी करने वाले हैं और इसकी संभावना अधिक है कि वह एक हील के रुप में वापसी करेंगे और रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस पर अटैक करेंगे।
द बार
द बार के रुप में शेमस और सिज़रो काफी शानदार रहे हैं। उन्होंने रॉ पर काफी शानदार फिउड दी हैं। पूर्व रॉ टैग टीम चैंपियन रही द बार ने एक यूनिट के रुप में मिसाल पेश की है। हालांकि अब ऐसा लग रहा है कि ये टैग टीम जल्द टूटने वाली है, क्योंकि इसकी संभावना काफी अधिक है कि शेमस और सिज़रो स्मैकडाउन पर सिंगल्स परफॉर्मर के रुप में जल्द नज़र आ सकते हैं। ऐसे में इस टैग टीम को टूटना होगा।
रुसेव डे
रुसेव डे WWE की शानदार क्रिएटिवटी का नतीजा है। क्राउड के बीच में 'रूसेव डे' चैंट काफी पॉपुलर हो गया है। और ये WWE के अलावा बाहर भी सुनाई दे रही है। लेकिन ऐसा लग रहा है कि जल्द ही रूसेव डे टैग टीम टूटने वाली है। हाल ही में लाना ने ये संकेत दिए हैं कि एडन इंग्लिश और रूसेव के रुप में रूसेव डे ज्यादा दिनों तक साथ नहीं होगी।
एब्सोल्यूशन
यह साफ है कि मैंडी रोज को जल्द ही सिंग्लस के रुप में बिग पुश मिलने वाला है। कुछ रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि वह नई एमालीना के रुप में आ सकती है। ऐसे में एब्सोल्यूशन के टूटने का खतरा बढ़ गया है। इससे पहले पेज के स्मैकडाउन के जनरल मैनेजर बन जाने के बाद वह एब्सोल्यूशन की मदद नहीं कर पा रही हैं जिसके बाद मैंडी रोज और सोन्या डेविल अकेली पड़ गई है।
द न्यू डे
इस लिस्ट में यह चौथी स्मैकडाउन की टैग टीम है जो टूट सकती है। जैसा कि हम सब जानते हैं कि WWE में कभी भी कुछ भी स्थिर नहीं रहता और हर चीज का अंत देखने को मिलता है। इस टैग टीम के टूटने का सबसे बड़ा कारण बिग ई को सिंग्लस के रुप में पुश देना हो सकता है। ऐसी संभावनाए हैं कि बिग ई जल्द ही सिंग्लस के रुप में नज़र आ सकते हैं।
ड्रू मैकइंटायर और ज़िगलर
ड्रू मैकइंटायर मिलियन डॉलर बेबी की तरफ है। अफवाहें चल रही है विंस मैकमैहन उनसे बहुत प्रभावित हैं और उन्हें जल्द ही एक सुपरस्टार के रुप में ब्रेक देने वाले हैं। अगर ऐसा हुआ तो फिर डॉल्फ ज़िगलर के साथ उनका कुछ समय अलायंस टूट सकता है। हालांकि इससे ज़िगलर को नुकसान नहीं होगा क्योंकि वह खुद एक सुपरस्टार हैं और सिंग्लस के रुप में उन्हें परफॉर्म करना आता है। लेखक: रिजु दासगुप्ता, अनुवादक: रोहित श्रीवास्तव