द बार
द बार के रुप में शेमस और सिज़रो काफी शानदार रहे हैं। उन्होंने रॉ पर काफी शानदार फिउड दी हैं। पूर्व रॉ टैग टीम चैंपियन रही द बार ने एक यूनिट के रुप में मिसाल पेश की है। हालांकि अब ऐसा लग रहा है कि ये टैग टीम जल्द टूटने वाली है, क्योंकि इसकी संभावना काफी अधिक है कि शेमस और सिज़रो स्मैकडाउन पर सिंगल्स परफॉर्मर के रुप में जल्द नज़र आ सकते हैं। ऐसे में इस टैग टीम को टूटना होगा।
Edited by Staff Editor