रुसेव डे
रुसेव डे WWE की शानदार क्रिएटिवटी का नतीजा है। क्राउड के बीच में 'रूसेव डे' चैंट काफी पॉपुलर हो गया है। और ये WWE के अलावा बाहर भी सुनाई दे रही है। लेकिन ऐसा लग रहा है कि जल्द ही रूसेव डे टैग टीम टूटने वाली है। हाल ही में लाना ने ये संकेत दिए हैं कि एडन इंग्लिश और रूसेव के रुप में रूसेव डे ज्यादा दिनों तक साथ नहीं होगी।
Edited by Staff Editor