मौजूदा समय WWE में काफी उम्रदराज खिलाड़ी वापसी करते हुए नज़र आ रहे हैं। फिर चाहे वो यूनिवर्सल चैम्पियन गोल्डबर्ग हो, अंडरटेकर हो या फिर समाओ जो ही क्यों ना हो। फैंस ने इन सुपरस्टार्स को पिछले कई सालों से रिंग के अंदर लड़ते हुए देखा है और कुछ को तो आज भी रैसलिंग करते हुए देख रहे है। जितने भी अनुभवी स्टार्स है, उनको पता है कि अच्छा प्रदर्शन कैसे करना है, लेकिन जब बात युवा रैसलर्स की होती है, तो वो इन सब चीजों से वाकिफ नहीं होते। एक तो उन्हें फैंस ज्यादा जानते नहीं होते और दूसरा उनकी उम्र ऐसी होती है कि उनके ऊपर अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव भी होता है, ताकि वो आने वाले समय अपने जगह रोस्टर में पक्की कर सके। जैफ हार्डी के नाम से तो इस समय फैंस अच्छी तरह से वाकिफ है और इस समय वो अपने भाई मैट हार्डी के साथ ब्रोकन हार्डिज के किरदार में नज़र आ रहे हैं। साथ में ही उम्मीद के मुताबिक यह दोनों रैसलमेनिया के बाद मेन रोस्टर में वापसी कर सकते हैं। हालांकि जैफ के बारे में यह बात बहुत कम जानते है कि जैफ ने WWE में डैब्यू 16 साल की उम्र में 1994 में किया था। तब शायद ही किसी को अंदाजा हो कि जैफ आने वाले समय में इतनी सफलता हासिल करेंगे।