राइड अलोंग काफी समय से WWE नेटवर्क का एक भाग रहा है और समय के साथ साथ इसकी लोकप्रियता में काफी इजाफा हो रहा है। इसके जरिये आम दर्शकों को रैसलर्स की ज़िंदगी मे झांकने का मौका मिलता है। उसके नए एपिसोड में हमने 23 अक्टूबर 2017 के मंडे नाइट रॉ के पहले की हलचल देखने मिली। वहां पर हमने कनाडा के ओंटारियो से नो मर्सी खत्म कर के अगले इवेंट की ओर बढ़ते हुए द शील्ड को देखा। सैथ रॉलिन्स, डीन एम्ब्रोज़ और रोमन रेन्स एक ही कार में बैठकर निकल पड़े और वो आपस में अपनी निजी जिंदगी के बारे में बात करने लगे। इसकी मदद से दर्शकों को भी हाउंड्स ऑफ जस्टिस को करीब से जानने का मौका मिला। ये रही 5 बातें जो हमने WWE Ride Along: हाउंड्स ऑन द हाईवे से सीखी:
#5 रोमन रेन्स को डीन एम्ब्रोज़ का कुत्ता पसंद नहीं है
1 / 5
NEXT