#4 डीन एम्ब्रोज़ के रहने की जगह
Ad
जब बात पर्सनल लाइफ की आती है तो डीन इसमें दूर खड़े दिखाई देते हैं। मतलब हमे रिंग के बाहर डीन की लाइफ के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। WWE में आने के पहले लुनेटिक फ्रिंज क्या करते थे और कैसे थे इसका हमे अंदाजा नहीं। एम्ब्रोज़ ने बताया कि जब वो FCW से जुड़े तब उन्हें बेदखल कर दिया गया था और इस वजह से उन्हें खुद का घर खरीदने में दिक्कत हुई और फिर उन्हें रूम ढूंढने में दिक्कत हुई। एम्ब्रोज़ पहले जहां रहा करते थे वहां रहते हुए उन्हें शर्म आती थी क्योंकि वो छोटी सी जगह थी जिसमें कॉक्रोच और बोटिंग के पुराने समान पड़े थे। एम्ब्रोज़ वहां कुछ समय तक रहे जहां उन्हें $100 डॉलर किराया देना पड़ता था फिर वो बिग कैस के साथ शिफ्ट हुए।
Edited by Staff Editor