#4 रोमन रेन्स और डीन एम्ब्रोज़ ने मिलकर सैथ रॉलिन्स की जगह लेने की कोशिश की
Ad
जब साल 2014 में द शील्ड टूटी तब शील्ड के तीनों सदस्यों को एक साथ कहीं घूमने जाने नहीं दिया गया। इससे उनकी स्टोरीलाइन खराब होती। कंपनी दिखाना चाहती थी कि उनके बीच पर्सनल फिउड है। इसलिए रॉलिन्स सिजेरो के साथ घूमने लगे तो वहीं रेन्स और एम्ब्रोज़ को किसी अन्य की ज़रूरत ओढ़ गयी। इस काम के लिए बो डैलस सामने आएं लेकिन चलते चलते उनकी कार का तेल खत्म हो गया और किसी ने उसे भरवाने की दिक्कत नहीं उठाई।
Edited by Staff Editor