हल्क होगन WWE के बहुत बड़े लैजेंड हैं। उन्होंने कंपनी के शुरुआती दिनों में कंपनी को आगे बढ़ाने के लिए बहुत मेहनत की थी। वह अपने समय के सबसे बड़े सुपरस्टार थे। इस हफ्ते की स्मैकडाउन में हल्क होगन और द फीन्ड के बीच दुश्मनी की शुरुआत होते दिखाई दी।
फैंस के लिए यह आश्चर्य की बात है क्योंकि हल्क होगन 66 साल के हैं और ब्रे वायट उनके मुकाबले काफी जवान हैं। तो बहुत से फैंस जानना चाहते हैं कि WWE ने यह स्टोरीलाइन क्यों शुरू की। हल्क होगन बनाम ब्रे वायट के बीच दुश्मनी शुरू करने के यह 5 कारण हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें: WWE SmackDown रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स- 14 फरवरी, 2020
#5 हल्क होगन एक आख़िरी मुकाबला लड़ना चाहते हैं
कुछ समय पहले यह अफ़वाह फैली थी कि हल्क होगन अपना एक लास्ट मैच लड़ना चाहते हैं और इस अफ़वाह को होगन ने सही ठहराया था और कहा था कि वह अपने जितनी उम्र के किसी भी सुपरस्टार के खिलाफ एक आख़िरी मुकाबला करना चाहेंगे। उन्होंने अपने दुश्मन के रूप में विंस मैकमैहन को चुना था, जोकि नहीं हो सकता।
दूसरी ओर द फीन्ड बनाम हल्क होगन मुकाबला हो सकता है। कुछ समय पहले अंडरटेकर बनाम गोल्डबर्ग मुकाबला हुआ था। दोनों सुपरस्टार्स की उम्र काफी ज्यादा हो गई है जिसके कारण वह फैंस की उम्मीदों के हिसाब से परफॉर्म नहीं कर पाए और मुकाबले को देख कर फैंस भी निराश हुए थे। कंपनी ने हल्क होगन और द फीन्ड के बीच यह मुकाबला इसलिए भी बुक किया हो सकता है क्योंकि इस मुकाबले से होगन का लास्ट मैच भी हो जाएगा और ब्रे वायट के शामिल होने से मुकाबला रोमांचक बन जाएगा जिसे देखकर फैंस निराश नहीं होंगे।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं