#2 फीन्ड के पास सबसे सेफ फिनिशिंग मूव है
अगर होगन अपने एक लास्ट मैच के लिए WWE में वापसी भी करते हैं तो कंपनी को उनका दुश्मन सोच समझकर चुनना होगा। क्योंकि उनकी उम्र काफी ज्यादा है और वह इस हालत में स्पीयर या एन्ड ऑफ डेज मूव नहीं सह सकते। हालांकि वह फीन्ड के फिनिशिंग मूव मेंडिबल क्लॉ को आसानी से सहन कर सकते हैं।
कंपनी फैंस को यह दिखा सकती है कि होगन फुल टाइम कंपीटिशन के लिए WWE में वापसी करें और उनका पहला मुकाबला फीन्ड के खिलाफ हो। फीन्ड मुकाबले को मेंडिबल क्लॉ की मदद से जीत जाएं और मुकाबले को बुरे तरीके से हारने के बाद होगन अपनी रिटायरमेंट की घोषणा कर दें। इससे एक ही मैच के कारण द फीन्ड बहुत बड़े सुपरस्टार बन जाएंगे।
#1 फीन्ड ने पहले भी बहुत से पुराने सुपरस्टार्स पर हमला किया है
फीन्ड बनाम हल्क होगन मैच बहुत से फैंस को सुनने में अजीब लगेगा लेकिन यह सब जानते है कि फीन्ड ने पहले भी बहुत से पुराने लैजेंड्स पर हमला किया है। उन्होंने मिक फोली पर भी हमला किया था और मेंडिबल क्लॉ फिनिशर भी फीन्ड ने उन्हीं का कॉपी किया हुआ है।
मिक फॉली के अलावा फीन्ड ने केन, कर्ट एंगल और जैरी लॉलर पर भी हमला किया है। तो अगर वह हल्क होगन पर हमला करते हैं तो यह सबको चौंकाने वाली बात नहीं होगी। बल्कि यह हमला रेसलमेनिया में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच एक बड़े मुकाबले की स्टोरीलाइन शुरू कर सकता है।