4) कोफ़ी किंग्सटन को नए प्रतिद्वंद्वी की जरूरत है
रैसलमेनिया 35 के बाद से ही WWE में अच्छी स्टोरीलाइन्स की कमी देखने को मिली है और इसके पीछे की वजह जायज है। सुपरस्टार शेक-अप के बाद के दो सप्ताह WWE के लिए मुसीबतों से घिरे रहे हैं।
न तो यह पता चल सका है कि सैथ रॉलिंस को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए कौन चैलेंज करेगा। साथ ही साथ यह भी अभी तक बड़ी समस्या रही है कि आने वाले समय में कोफ़ी किंग्सटन किसके खिलाफ WWE चैंपियनशिप डिफेंड करेंगे।
डैनियल ब्रायन चोटिल हैं, इसलिए WWE को जल्द सोचना होगा कि WWE चैंपियनशिप का भविष्य आख़िर क्या है। 'मनी इन द बैंक' के आयोजन में एक महीना भी नहीं बचा है और केविन ओवेन्स ही कोफ़ी किंग्सटन का प्रतिद्वंद्वी बनने के लिए सबसे बेहतर विकल्प नजर आ रहे हैं।
यदि आप रोमन रेंस के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको बता दें कि रोमन रेंस को स्मैकडाउन में अभी लम्बा सफर तय करना है। इसलिए यह तो तय है कि कुछ ही महीने बाद वो WWE चैंपियनशिप फ्यूड में शामिल होने वाले हैं।