पॉल हेमन के बारे में 5 बातें जो आपको मालूम नहीं होगी

22_reneeyoung_04222015rf_026-3897725728-1483693176-800

रैसलिंग की दुनिया में पॉल हेमन प्रभावशाली व्यक्ति थे, हैं और आगे भी रहेंगे। रैसलिंग बिज़नस में उनके योगदान को देखकर हम कह सकते हैं कि उनका दिमाग कैसा चलता होगा। कई लोग उन्हें कमाल का मैनेजर मानते हैं, लेकिन वे ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने रैसलिंग बिज़नस में बदलाव लाया। हेमन की मौजूदगी WWE रॉस्टर पर बड़ी मूल्यवान है। इसका सबूत है नेटवर्क का स्पेशल शो "ब्रिंग इट टू द टेबल।" हालांकि पॉल हेमन के बारे में WWE यूनिवर्स ढेर सारी बातें जानती है, लेकिन फिर कुछ बातें ऐसी हैं जो शायद उन्हें पता न हो।

Ad

पॉल हेमन के बारे में ऐसी ही कुछ बातें जो किसको नहीं पता:
#5 पॉल हेमन के क्लाइंट्स

ऑन स्क्रीन पॉल हेमन एक कामयाब मैनेजर हैं और उन्होंने ब्रॉक लैसनर, सीएम पंक, कर्ट एंगल और कई दूसरे रैसलर्स को मैनेज किया है। लेकिन उनके ऑफ़ स्क्रीन मेंटरिंग के काम के बारे कम ही लोगों को पता है जिसमें रेने यंग, नटालिया और बेथ फ़ीनिक्स शामिल है। ECW ओरिगिनल्स के कई स्टार्स पॉल हेमन के क्लाइंट्स हुआ करते थे, हालांकि पॉल हेमन ने उनके पैसे नहीं चुकाए, लेकिन फिर भी वे सब हेमन के प्रति निष्ठा रखते हैं। इससे पता चलता है कि लोगों को मैनेज करने में हेमन कितने अच्छे थे। #4 लुकिंग4लैरी maxresdefault-1483693249-800 प्रोफेशनल रैसलिंग के बाहर हेमन, न्यूयॉर्क सिटी में स्थापित लुकिंग_4_लैरी के सह-संस्थापक भी है। एडवरटाइजिंग एज ने लुकिंग_4_लैरी को टॉप 100 ग्लोबल मार्केटर्स में शामिल किया था और इससे पता चलता है कि हेमन शो के साथ कितने कामयाब थे। एजेंसी की शुरुआत हेमन और मिशेल स्टूअर्ट ने की और वे हेमन हसल ब्रैंड के मालिक है जिसकी सोशल मीडिया पर बड़ी लोकप्रियता है। अगर बात एजेंसी के क्लाइंट की जाये तो इसके बड़े क्लाइंट्स है iHeart रेडियो, गिब्सन गिटार कॉर्पोरेशन, THQ गेम्स और कई इवेंट शामिल है। इसके अलावा उन्होंने बॉन जोवी, माइली सायरस, स्टिंग (दूसरेवाले), टेलर स्विफ्ट इत्यादि के साथ कई कंटेंट तैयार किये हैं। #3 विंस मैकमैहन ने उन्हें प्रोफेशनल रैसलिंग चुनने के लिए तैयार किया vince_surprised-1483693292-800 युवाओं के करियर को लेकर हमेशा सवाल खड़े होते हैं।अपना कारीर चुनना एक मुश्किल काम है, लेकिन हेमन के लिए इस काम में मदद की विंस मैकमैहन ने। वे युवा थे और तब उनकी नज़र विंस पर पड़ी जो रक सेगमेंट के लिए सुपरस्टार बील्ली ग्रैहम का इंटरव्यू ले रहे थे। ये सेगमेंट देखने के बाद हेमन ने बिज़नस में काम करने का सोचा। 13 साल की उम्र में हेमन ने फोटोग्राफी शुरू करते हुए न्यूज़लेटर की शुरुआत की। हेमन ने कई बार फोटोग्राफी के बहाने एरीना में एंट्री की और अपना नेटवर्क बनाने के लिए लोगों से बात करने लगे। उनमें जिज्ञासा इतनी थी की वे प्रोडक्शन मीटिंग में भी शामिल हो जाया करते थे। #2 वे लगभग TNA से जुड़ चुके थे paul-heyman-1470037823-800 एंथम के आने से TNA को मजबूती मिली थी। कंपनी के लिए ये बहुत बड़ी बात थी और उनमें बहुत बड़ा बदलाव आनेवाला था। साल 2009 में इसी तरह के बदलाव देखे जा रहे थे क्योंकि उनकी बातचीत पॉल हेमन से चल रही थी। हेमन ने बताया कि वे इसे स्वीकार करने ही वाले थे, लेकिन फिर उन्हें कंपनी के शर्तें पसंद नहीं आई। ECW की तरह ही हेमन यहां पर कंपनी के स्टॉक पर पूरा कंट्रोल चाहिए था लेकिन TNA को ये आईडिया पसंद नहीं आया। उस समय उनकी बातचीत एरिक बिस्कॉफ़ और हल्क हॉगन के साथ भी चल रही थी और अगर ऐसा नहीं होता तो शायद आज हेमन TNA का हिस्सा होते। इसके बाद हेमन ने TNA में जाने से इंकार कर दिया और WWE से जुड़े रहे। TNA ने यहां पर बढ़िया मौका गंवा दिया। #1 वे हॉलीवुड के लिए तैयार paul-heyman-1483693364-800 हॉलीवुड में कमाल के लोग बैठे हैं और इसी वजह से हमें सालों से अच्छी फिल्में देखने मिल रही है। लेकिन क्या आपने कभी पॉल हेमन को हॉलीवुड में काम करते सोचा है ? ये सपना जल्द ही हकीकत बन सकता है। स्टीव ऑस्टिन शो पर हेमन ने एक बार जिक्र किया था कि उनकी स्क्रिप्ट तैयार है। लेकिन हेमन ने कहा कि वे किसी प्रोजेक्ट में कूदना नहीं चाहते और इसके लिए उन्होंने अलग तैयारी कर रखी है। उन्होंने ये भी बताया कि इसके लिए वे सही समय का इंतज़ार कर रहे हैं। हेमन WWE के कई यादगार स्टोरीलाइन का हिस्सा रहे हैं और उनके प्रसंशकों की संख्या को देखते हुए हम कह सकते हैं कि उनका हॉलीवुड करियर भी कामयाब होगा।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications