Ad
युवाओं के करियर को लेकर हमेशा सवाल खड़े होते हैं।अपना कारीर चुनना एक मुश्किल काम है, लेकिन हेमन के लिए इस काम में मदद की विंस मैकमैहन ने। वे युवा थे और तब उनकी नज़र विंस पर पड़ी जो रक सेगमेंट के लिए सुपरस्टार बील्ली ग्रैहम का इंटरव्यू ले रहे थे। ये सेगमेंट देखने के बाद हेमन ने बिज़नस में काम करने का सोचा। 13 साल की उम्र में हेमन ने फोटोग्राफी शुरू करते हुए न्यूज़लेटर की शुरुआत की। हेमन ने कई बार फोटोग्राफी के बहाने एरीना में एंट्री की और अपना नेटवर्क बनाने के लिए लोगों से बात करने लगे। उनमें जिज्ञासा इतनी थी की वे प्रोडक्शन मीटिंग में भी शामिल हो जाया करते थे।
Edited by Staff Editor