रैसलर हैं बैकी का भाई
WWE की महिला चैंपियन बैकी लिंच और उनके भाई ने फिन बैलर के रैसलिंग स्कूल में जाना शुरु किया। बैकी और उनके भाई को बचपन से ही रैसलिंग का शौक था और वो साथ मिलकर WWE के कार्यक्रम देखा करते। शौक को अपने व्यवसाय में तब्दील करने के लिए कड़ी मेहनत, लगन की जरूरत होती है। बैकी ने वह करके दिखाया कि कड़ी मेहनत से सपनों को पूरा किया जाता सकता है।
किस्मत और टेलेंट साथ हो तो कुछ भी हासिल किया जा सकता है। जिस सपने को बैकी और उनके भाई ने साथ साथ देखा था। आज बैकी उस सपने को जी रही है पर उनका भाई ज्यादा कुछ रैसलिंग में हासिल नहीं कर पाया।
Published 14 Oct 2018, 12:00 IST