बैकी को शेमस से प्रेरणा मिली
Ad

WWE रैसलर शेमस ने WWE में खूब कामयाबी पाई। शेमस ने मनी इन द बैंक से लेकर WWE वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल सब कुछ जीता। शेमस की वजह से यूरोपिय लोगों को हिम्मत मिली कि वह भी अपने काम से WWE में खूब नाम कमा सकते हैं। उनमें से एक थी बैकी हैं।
Ad
बैकी लिंच को शेमस से प्रेरणा मिली। शेमस भी आयरलैंड के ही रहने वाले हैं और बैकी भी वहीं की रहने वाली है।
शेमस और बैकी आयरलैंड के निवासी हैं। अब आयरलैंड से फिन बैलर भी WWE में ही रैसलिंग करते हैं। शेमस की WWE टाइटल जीत ने बैकी पर गहरा प्रभाव डाला। बैकी को लगा कि जब आयरलैड का साथी रैसलर WWE चैंपियन बन सकता हो तो वह भी WWE में टाइटल जीत देश और परिवार का नाम रोशन कर सकती हैं।
Edited by Ankit