बैकी लिंच WWE की सबसे अच्छी विमेंस रैसलरों में से एक हैं। बैकी लिंच की जिंदगी कई सारे उतार चढ़ाव से भरी रही। आयरिश लैसकिकर ने हार नहीं मानी और वह आज स्मैकडाउन लाइव के शिखर पर पहुच गई हैं।
बचपन से रैसलिंग की शौकीन बैकी लिंच ने रैसलिंग के अलावा भी दूसरे व्यवसाय में करियर बनाया हुआ है। आज वह मेहनत और लगन के दम पर कामयाबी के शिखर तक पहुंची है।
आइए बैकी लिंच के बारे में 5 बड़ी बातें जानते हैं
फिन बैलर से ली ट्रेनिंग
14 साल की उम्र में बैकी लिंच ने एक रैसलिंग स्कूल से ट्रेनिंग लेना शुरु किया। वह ट्रेनिंग स्कूल फिन बैलर का था। रैसलिंग स्कूल में रहते हुए फिन बैलर से बैकी लिंच ने रैसलिंग की स्किल्स सीखी।
बैकी लिंच और फिन बैलर आयरलैंड के निवासी हैं। फिन बैलर को WWE में मनचाही कामयाबी हासिल नहीं हुई हैं। एक बार यूनिवर्सल चैंपियन रहने के अलावा बैलर कुछ भी हासिल नहीं कर पाए। बैकी लिंच दो बार स्मैकडाउन चैपियन बन गई हैं। रैसलिंग जगत के फैंस अब बैकी लिंच के किरदार को बहुत सराहा रहे हैं।