#3 अपना दल नहीं बनाया है
एजे स्टाइल्स अप्रैल 2014 से लेकर जनवरी 2016 तक रैसलिंग की सबसे मशहूर टीम बुलेट क्लब के लीडर थे। इस टीम में उनके साथ ल्यूक गैलोज, कार्ल एंडरसन, कैनी ओमेगा, द यंग बक्स और भी काफी लोग थे। स्टाइल्स ने इस टीम में रहते हुए अपनी पहचान एक बढ़िया इन रिंग परफॉर्मर के तौर पर बनाई थी। वह साल 2016 में गैलोज और एंडरसन के साथ मिलकर एकजुट हुए लेकिन ऐसा 3 महीने तक ही चला जिसके बाद यह तीनों फिर से अलग हो गए।
Edited by Staff Editor