#3 ब्रॉक लैसनर से भिड़ंत
Ad
इन दोनों रैसलर्स के पास अनुभव है और दोनों दिग्गज रैसलर्स की श्रेणी में आते हैं और उनका इतिहास लगभग एक जैसा है। दोनों रैसलर्स ने अपने - अपने डेब्यू मैच में IWGP चैंपियनशिप हासिल कर ली थी। इसके अलावा दोनों ने WWE की टॉप चैंपियनशिप भी जीती है। केवल इन दोनों स्टार्स के पास ये दोनों ख़िताब है। दोनों स्टार्स ने WWE मैनेजमेंट को अपने प्रदर्शन से खुश किया और दर्शकों के चहिते बने। दोनों के साइज़ में काफी अंतर है और इसपर दर्शक विरोध कर सकते हैं लेकिन हमें स्टाइल्स की क्षमता को कम नहीं आंकना चाहिए। स्टाइल्स में अपने विरोधी के अनुसार मैच लड़ने की कमाल की काबिलियत है। स्टाइल्स में लैसनर जैसी ताकत न हो लेकिन उनकी रिंग स्किल उन्हें बीस्ट के सुप्लेक्स सिटी से बचा सकती है।
Edited by Staff Editor