#4 रॉ का टॉप रैसलर बनना
एजे स्टाइल्स WWE के "B शो" में नई जान लेकर आएं और अपने कमाल के प्रदर्शन से उन्होंने स्मैकडाउन लाइव रॉस्टर के स्टार्स का प्रदर्शन निखारा। जॉन सीना, डीन एम्ब्रोज़ और बैरन कॉर्बिन के खिलाफ मैच लड़कर स्टाइल्स ने WWE के खिताबों की अहमियत बढ़ा दी है। उनके साथ लड़ते हुए जेम्स एल्सवर्थ और शेन मैकमैहन को भी अहमियत मिली। WWE के अगले ड्राफ्ट में स्मैकडाउन के इस मेगास्टार को रॉ का हिस्सा बनना चाहिए। स्टाइल्स में किसी भी ब्रैंड का टॉप स्टार बनने की काबिलियत है। उनके पास रैसलिंग स्किल है, दर्शकों का समर्थन है लेकिन केवल रॉ का टॉप ख़िताब नहीं है। यूनिवर्सल चैंपियनशिप कभी स्थिर नहीं रहा। खबर है कि रैसलमेनिया 34 के बाद रोमन रेन्स यूनिवर्सल चैंपियन होंगे। इसलिए रॉ पर स्टाइल्स सबसे पहले रेन्स को चुनौती देंगे। पिछली बार जब दोनों के बीच ख़िताबी भिड़ंत हुई थी तो वो एक शानदार मैच साबित हुआ था। इसके बाद समोआ जो से लेकर सैथ रॉलिन्स और फिर फिन बैलर से उनकी भिड़ंत होती। इस तरह के मैच दर्शक काफी समय से देखना चाह रहे थे।