3. बुलट क्लब ट्रिपल थ्रैट
एजे स्टाइल्स का ड्रीम मैच शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ जरूर होना चाहिए। वहीं जब से "किंग ऑफ स्ट्रॉन्ग स्टाइल" ने अप्रैल 2017 में स्मैकडाउन लाइव जब से जॉइन किया है, तभी से ये दोनों अलग हैं और फिलहाल दोनों ही WWE रिंग में मिलना चाहते हैं। "द क्लीनर" ने WWE डेवेलवमेंट का कॉन्ट्रेक्ट 2005 और 2006 के बीच ही साइंड किया था और हाल ही में उन्होंने कंपनी द्वारा ज्वाइनिंग की अप्रोच को 4 बार खारिज कर दिया है। इसके बावजूद, WWE की तरह से कोई भी दिक्कतें नहीं आईं। हालांकि अगर ये हुआ, तो 3 दिग्गज मेन लीडर्स के बीच बुलट क्लब इतिहास में ट्रिपल थ्रैट मैच होगा, जिसमें ओमेगा, स्टाइल्स और फिन बैलर को एक साथ देखने का लोगों का सपना है।
Edited by Staff Editor