4.कर्ट एंगल का सामना
अगर एजे स्टाइल्स बनाम कैनी ओमेगा बनाम फिन बैलर का सामना हुआ ना, तो स्टाइल्स बनाम कर्ट एंगल का आमना सामना कैसा रहेगा? इन दोनों का इम्पेक्ट रैसलिंग में आमना सामना हुआ था, लेकिन एंगल की 2017 में रॉ में जनरल मैनेजर के तौर पर WWE में वापसी के बाद इन दोनों ने कभी मुलाकात नहीं की। द ऑलंपिक गोल्ड मेडेलिस्ट ने वापसी के बाद बताया कि करियर खत्म होने से पहले डेनियल ब्रायन का सामना किया है और इसके बावजूद रैसलमेनिया के मेन इवेंट में उनका सामना स्टाइल्स के साथ हुआ था बहरहाल अब दोनों ही अपने एक ब्रैंड के साथ हैं, जोकि हम इन दोनों के मैच को बहुत जल्द देखना चाहते हैं। हालांकि, ये रैसलमेनिया स्टैज पर हो या नहीं, लेकिन WWE में दोनों को ही एक दूसरे के खिलाफ देखना चाहते हैं।
Edited by Staff Editor