5. हैडलाइन रैसलमेनिया
WWE के यूनिवर्सल फैंस को भी पता है कि एजे स्टाइल्स, रॉ और स्मैकडाउन लाइव में काफी बेहतरीन रिंग परफॉर्मर हैं, हालांकि उन्होंने कंपनी में पिछले दो साल से रैसलमेनिया और समरस्लैम में कोई भी टाइटल हासिल नही किया है। 2017 की WWE की टॉप लिस्ट में आपको देखना होगा कि किसमें स्टाइल्स सबसे ज्यादा नजर आए हैं, वहीं फिनोमिनल वन सिर्फ उनका निक नेम ही नहीं है, बल्कि उन्होंने अपने हर मैच में शानदार प्रदर्शन दिया है। 2018 के रैसलमेनिया में एजे स्टाइल्स के दिखने की भी संभावना लग रही है, लेकिन आश्चर्य की बात है कि वो 2019 और 2020 के मेन इवेंट में क्यों नहीं दिखाई देंगे। लेखक- डैनी हार्ट, अनुवादक- मोहिनी भदौरिया
Edited by Staff Editor