अब यह बात छिपी नहीं है कि बॉबी लैश्ले इंपैक्ट रैेसलिंग छोड़ चुके हैं। इस बात की अफवाहें भी आ रही हैं कि वह अब जल्द ही WWE में अपनी वापसी करेंगे। सोचिए अगर वह रैसलमेनिया 34 में अपनी वापसी करते हैं तो वह किस प्रकार का प्रभाव बनाएंगे। आइए जानें ऐसे 5 तरीकों के बारे में जिसके द्वारा बॉबी लैश्ले रैसलमेनिया 34 का हिस्सा बन सकते हैं।
#5 यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में आकर लैसनर का ध्यान भटकाएं
आखिरी बार जब रोमन रेंस ने ब्रॉक लैसनर के साथ मुकाबला किया था तब इनका मैच एक शानदार मैच साबित हुआ था। हालांकि यह एक यादगार मैच बन गया था जब इस मैच में सैथ रॉलिन्स ने अपना मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट कैश इन किया था। अगर बॉबी रैसलमेनिया में आकर लैसनर का ध्यान भटका देते हैं और रोमन रेंस को मैच जीतने देते हैं तो इससे लैसनर बनाम लैश्ले के मैच की संभावनाएं काफी बढ़ जाएगीं। यह बॉबी को कंपनी में वापस लाने का एक अच्छा तरीका हो सकता है।
#4 आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल जीतें
हमने देखा है कि आंद्रे द जॉइंट मेमोरियल बैटल रॉयल को कितना छोटा समझा जाता है। पिछली बार इस बैटल रॉयल को मोजो राउली ने जीता था और उसके बाद से ही उनके साथ ज्यादा अच्छा नहीं हुआ है। लोगों के अनुसार बैटल रॉयल एक बड़ा प्रभाव बनाने का अच्छा उपकरण हो सकता है। यह एक अच्छा तरीका होगा अगर बॉबी आंद्रे द जाइंट बैटल रॉयल में अपनी वापसी करते हैं। अगर वह इस बैटल रॉयल को जीतते भी हैं तो इससे फैंस को ज्यादा आश्चर्य नहीं होगा।
#3 शेन मैकमैहन के टैग-टीम पार्टनर
WWE के सभी बड़े स्टार इस समय रॉ में हैं। लैश्ले वो सुपरस्टार बन सकते हैं जिससे स्मैकडाउन की रेटिंग्स बढ़ेंगी। इस हफ्ते की स्मैकडाउन को देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि ओवंस और जेन का मैच शेन मैकमैहन के साथ रैसलमेनिया में होगा यह मैच एक टैग टीम मैच भी हो सकता है। बॉबी लैश्ले रैसलमेनिया 34 में अपनी वापसी कर शेन के टैग टीम पार्टनर भी बन सकते हैं।
#2 रैसलमेनिया 34 के होस्ट
बॉबी लैशले WWE में अपने करियर के दौरान काफी यंग और अनुभवहीन थे। इंपैक्ट रैसलिंग में जाने के बाद से ही उन्होंने अपने अंदर काफी सुधार किया है। इंडिपेंडेंट सर्किट में रहने के दौरान उन्होंने अपने प्रोमोज में भी काफी सुधार किया है। फैंस WWE में लैश्ले की वापसी का इंतजार कर रहे हैं। बॉबी लैश्ले कई कारणों से रैसलमेनिया के अच्छे होस्ट साबित हो सकते हैं। फैंस की तरफ से भी इन्हें काफी अच्छा रेस्पॉन्स भी मिलेगा।
#1 ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ टीम-अप करें
हमने देखा कि ब्रॉन स्ट्रोमैन ने पूरे टैग-टीम डिवीजन पर अपनी जीत दर्ज की है। अब वह द बार को अकेले टैग टीम चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेंगे। हालांकि यह WWE के रूल्स के खिलाफ होगा। केवल दो रैसलर्स ही टैग टीम चैंपियनशिप को अपने पास रख सकते हैं। ऐसा हो सकता कि बॉबी लैश्ले रैसलमेनिया में अपनी वापसी कर ब्रॉन स्ट्रोमैन के टैग टीम पार्टनर बनें। अगर ऐसा होता है तो द बार को अपनी रॉ टैग टीम चैंपियनशिप गंवानी पड़ेगी। इन दोनों की टीम 'ब्रदर्स ऑफ डिस्ट्रक्शन' की टीम जितनी खतरनाक साबित हो सकती है। लेखक- रिजु दासगुप्ता, अनुवादक- ईशान शर्मा