#1 ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ टीम-अप करें
हमने देखा कि ब्रॉन स्ट्रोमैन ने पूरे टैग-टीम डिवीजन पर अपनी जीत दर्ज की है। अब वह द बार को अकेले टैग टीम चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेंगे। हालांकि यह WWE के रूल्स के खिलाफ होगा। केवल दो रैसलर्स ही टैग टीम चैंपियनशिप को अपने पास रख सकते हैं। ऐसा हो सकता कि बॉबी लैश्ले रैसलमेनिया में अपनी वापसी कर ब्रॉन स्ट्रोमैन के टैग टीम पार्टनर बनें। अगर ऐसा होता है तो द बार को अपनी रॉ टैग टीम चैंपियनशिप गंवानी पड़ेगी। इन दोनों की टीम 'ब्रदर्स ऑफ डिस्ट्रक्शन' की टीम जितनी खतरनाक साबित हो सकती है। लेखक- रिजु दासगुप्ता, अनुवादक- ईशान शर्मा
Edited by Staff Editor