WWE में इस समय कई भारतीय रेसलर्स काम कर रहे हैं। ये रेसलर्स रिंग के साथ साथ डेवलपमेंटल स्तर पर भी काम कर रहे हैं और परफॉर्मेंस सेंटर में अपने हुनर को और बेहतर करने का प्रयास कर रहे हैं। इस प्रयास में कुछ रेसलर्स को बीच में मेन रोस्टर में आने का मौका मिल जाता है जिसे वो हाथ से जाने नहीं देते हैं।रिंकू सिंह ऐसे ही एक भारतीय रेसलर हैं जो इंडस शेर नाम की टैग टीम का हिस्सा थे जिसमें इनके साथ सौरव गुज्जर भी थे। इस समय सौरव के करियर और अगले कदम के बारे में अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं है इसलिए उनके बारे में कुछ नहीं बताया जा सकता है। इस आर्टिकल में हम आपको रिंकू सिंह से जुड़ी वो बातें बताते हैं जिन्हें आप नहीं जानते होंगे।#5 WWE सुपरस्टार रिंकू सिंह एक प्रोफेशनल बेसबॉल प्लेयर रहे हैं View this post on Instagram A post shared by RsR🇮🇳 (@rinku_rajput)नवंबर 2008 में इन्होंने पहली बार प्रोफेशनल स्तर पर बेसबॉल में कदम रखा था। इससे पहले इन्होंने एक भारतीय रिएल्टी शो The Million Dollar Arm में भाग लिया था जहाँ ये और इनके साथ में दिनेश पटेल विजयी रहे लेकिन रिंकू पहले स्थान पर आए थे। इसके कारण इन्हें अमरीका में जाकर आगे की कोचिंग करनी थी।इनका परिवार इसके लिए राजी नहीं था लेकिन इन्होंने अपने मन की बात सुनी और ये Major League Basketball में अपने प्रदर्शन के कारण सबको मुरीद बनाने में कामयाब रहे। इनके साइन करते ही ये पहले ऐसे भारतीय बन गए थे जिसने Major League Basketball में एंट्री की थी।