#4 इनका असली नाम रितेश भल्ला है
जी हाँ, आपने सही पढ़ा, इनका असली नाम सोंजय दत्त नहीं है बल्कि रितेश भल्ला है। रितेश को भारतीय फिल्मों से खासा लगाव था और इस लगाव के पीछे का कारण है उनका भारत से जुड़ाव। ये दिल्ली के रहने वाले थे और इनके जन्म के पहले ही इनके माता पिता अमरीका चले गए थे।
इस कारण से वो भारत में अपना समय नहीं बिता सके लेकिन भारतीय मूल का होने के कारण इन्हें भारत से बेहद प्यार था। ये अपने दौर में संजय दत्त की फिल्में देखते थे और वहीं से उन्हें इस नाम का आइडिया आया था। क्या इन्होंने अपने पहले मैच में इस नाम का इस्तेमाल किया था?
#3 इन्होंने अपने पहले मैच में ड्रैगन राणा के नाम से एंट्री की थी
इनका पहला प्रोफेशनल मैच 2003 में Major League Wrestling के लिए था जिसमें इनका मुकाबला जिमी यैंग के साथ हुआ था। ये उस मैच को जीतने में कामयाब रहे थे। इन्होंने 2003 में ही हुई एक अंताराष्ट्रीय प्रतियोगिता को जीता था जिसे Major League Wrestling ने ही करवाया था।
इस प्रतियोगिता के अंतिम मैच में इनका मुकाबला टोनी ममलूक, एडी कोलोन, और क्रिस्ट्रोफर डैनिएल्स के साथ था और इन तीनों को हराकर ये जूनियर हैवीवेट चैंपियनशिप को अपने नाम करने में कामयाब रहे थे। ये इनकी पहली बड़ी जीत थी और इसके बाद इन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।