#2 इन्होंने फॉरेन रिलेशंस में पढाई की हुई है
सोंजय ने बताया कि जब उन्होंने अपने माता पिता को अपने करियर के बारे में बताया तो एक भारतीय माता पिता की तरह उनका कहना था कि अगर मैं ये सब करना चाहता हूँ तो कर सकता हूँ लेकिन मुझे अपनी पढाई पूरी करनी होगी। दत्त ने कहा कि वो उस समय जॉर्ज मेसन से पढाई कर रहे थे।
वो उस समय अपनी ग्रेजुएशन के अंतिम साल में थे जब उन्होंने इसपर पूरी तरह से विचार किया और जब एक बार उनके मन ने ये निश्चय कर लिया कि उन्हें यही करना है तो फिर उन्होंने कभी किसी और की बात पर ध्यान ना देकर अपने लक्ष्य को सामने रखा और बढ़ते चले गए। इसके कारण वो आज इतने बड़े मुकाम पर पहुँच गए हैं।
#1 ये ECW लेजेंड साबू से लड़ना चाहते थे
रेसलिंग में साबू का एक बड़ा नाम है। वो रेसलिंग करते समय हर हद को पार कर देते थे। उनकी रेसलिंग का तरीका काफी अलग था जिसे फैंस बेहद पसंद करते थे। फैंस इनके काम को आज भी पसंद करते हैं और सोंजय दत्त इससे अलग नहीं हैं। साबू उस समय एक बेहद बड़ा नाम थे जबकि सोंजय दत्त 2003 में अपनी शुरुआत कर रहे थे।
सोंजय के मुताबिक आज भी अगर उन्हें साबू के साथ एक मैच मिल सके तो ये उसे एक बड़ा पल मानेंगे। ये बात और है कि शायद साबू अब एक्शन को करने से इंकार कर दें। वैसे ये एक ड्रीम मैच ही होगा जिसे सभी देखना चाहेंगे और सोंजय तो इस मैच के लिए कभी भी तैयार हो सकते हैं।